जयपुर.जिले के सिटी पैलेस में मंगलवार को जयपुर काइट फेस्टिवल आयोजित किया गया. जिसमें जयपुर भ्रमण पर आए देसी-विदेशी सैलानी पतंगबाजी का लुत्फ उठाते दिखे. पतंगबाजी उत्सव सिटी पैलेस के सर्वतोभद्रा चौक में आयोजित हुआ.
सिटी पैलेस में सैलानियों ने भी लिया पतंगबाजी का लुत्फ इस दौरान पर्यटकों को आकर्षित करने और उन्हें जयपुर की पतंगबाजी परंपरा से रूबरू कराने के लिए राज परिवार से जुड़ी सांसद दीया कुमारी और पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी यहां मौजूद रहे.
पढ़ेंः जल महल पर हुई जमकर पतंगबाजी, चाइनीज मांझे का इस्तेमाल नहीं करने का दिया संदेश
खास बात ये रही कि विदेशी पर्यटक भी डोर थामे पतंगों को उड़ाने की कोशिश करते रहे. पर्यटकों ने बताया कि जयपुर के पतंग उत्सव की चर्चा विदेशों में भी है. यही वजह है कि इस बार पतंगबाजी का आनंद लेने के लिए वो 14 जनवरी को जयपुर पहुंचे हैं, उन्होंने जयपुर की कला संस्कृति की तारीफ करते हुए आई लव इंडिया भी कहा.