जयपुर.अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस (Akhil Bhartiya Safai Mazdoor Congress) के प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल जैदिया को राजस्थान राज्य सफाई कर्मचारी आयोग (Safai Karamchari Commission Rajasthan) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जैदिया ने सोमवार को पंत कृषि भवन में बने आयोग कार्यालय में पदभार ग्रहण किया.
इस दौरान जैदिया ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि जहां भी सफाई कर्मचारियों को बिना सुरक्षा संसाधनों के सफाई करनी पड़ रही है, कैपेसिटी से ज्यादा काम कराया जा रहा है, वहां व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराते हुए कर्मचारियों के मूलभूत अधिकारों की रक्षा की जाएगी और पिछड़ापन दूर किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने उन्हें जिम्मेदारी दी है. अब उनका प्रयास रहेगा कि 2023 में दोबारा कांग्रेस की सरकार रिपीट हो.
पदभार ग्रहण करने के बाद किशनलाल जैदिया ने सफाई कर्मचारियों के सीवर चेंबर में उतर कर सफाई किए जाने के सवाल पर कहा कि वैसे तो राजस्थान सरकार ने कानून बनाया है कि सीवरेज में उतर कर कोई भी काम नहीं करेगा और जो भी ये काम करवाएगा उसे दंडित किया जाएगा. सीवर सफाई का काम मशीनों से होना चाहिए और सफाई कर्मचारियों को भी सेफ्टी उपकरण उपलब्ध होने चाहिए.