जयपुर: जिले के नरैना थाना इलाके के साली गांव में जलझूलनी एकादशी (Jaljhulani Ekadashi) पर ठाकुरजी के जलविहार के दौरान तालाब में डूबने से किशनगढ़ के एक युवक की मौत हो गई. वह यहां अपनी मौसी के घर आया हुआ था. देर रात को जयपुर से पहुंचे गोताखोरों की टीम ने शव को तालाब से बाहर निकाला. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है.
Viral Video: देव झुलनी एकादशी पर हुई कहासुनी तो युवक ने किया कुछ ऐसा, कि...
जानकारी के अनुसार, किशनगढ़ का निवासी 20 वर्षीय किशन, साली गांव में अपनी मौसी के घर आया हुआ था. वह यहां शुक्रवार को जलझूलनी एकादशी (Jaljhulani Ekadashi) के मौके पर पारंपरिक रूप से होने वाले ठाकुरजी के जलविहार (Jalvihar) के कार्यक्रम में गया. इस दौरान वह भी तालाब में उतर गया. तालाब के गहरे पानी में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह डूब गया.
काफी देर बाद भी वह बाहर नहीं आया तो रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की. घटना की जानकारी मिलने पर नरैना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से किशन की तलाश शुरू की. लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद जयपुर से गोताखोरों की टीम बुलाई गई. काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने किशन का शव पानी से बाहर निकाला.
पुलिस ने रात को ही किशन का शव नरैना के राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद आज शनिवार को शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.