राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कृषि कानूनों के विरोध में किसान सम्मेलन 10 को, CM गहलोत सहित कई नेता और मंत्री रहेंगे मौजूद - Kisan Sammelan organized

राजधानी में स्थित बिरला ऑडिटोरियम में कृषि कानूनों के विरोध में किसान सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा. सम्मेलन में सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे.

गहलोत सरकार  बिरला ऑडिटोरियम जयपुर  किसान सम्मेलन का आयोजन  कृषि कानून का विरोध  ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी  jaipur news  rajasthan news  gehlot government  Opposition to agricultural law  Kisan Sammelan organized
कृषि कानूनों के विरोध में होगा किसान सम्मेलन

By

Published : Oct 8, 2020, 4:22 PM IST

जयपुर.बिरला ऑडिटोरियम में आगामी 10 अक्टूबर को सुबह साढ़े दस बजे कृषि कानूनों के विरोध में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस सम्मेलन में प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे. साथ ही किसान संगठन के प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा और करीब 200 लोगों के कार्यक्रम में पहुंचने की उम्मीद है.

कृषि कानूनों के विरोध में होगा किसान सम्मेलन

कृषि कानूनों के विरोध में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से घोषित कार्यक्रमों के अनुसार 10 अक्टूबर को राजस्थान कांग्रेस की ओर से किसान सम्मेलन आयोजित करवाया जाएगा. केंद्र सरकार के तीनों कृषि बिलों के विरोध में यह किसान सम्मेलन आयोजित होंगे. यह कार्यक्रम राजधानी जयपुर के बिरला सभागार में 10 अक्टूबर को सुबह साढ़े दस बजे आयोजित होगा.

यह भी पढ़ें:CM अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार के कोविड-19 के खिलाफ जन आंदोलन का किया स्वागत

कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत 200 लोगों को सम्मेलन में बुलाया जाएगा. 10 अक्टूबर को होने वाले किसान सम्मेलन में कांग्रेस के विधायक, मंत्री और प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही किसान संगठन के लोग भी इस सम्मेलन में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details