जयपुर.राजधानी में आमेर तहसील के जालसू गांव में रविवार को यमुना नदी जल संवर्धन समिति की ओर किसानों की आमसभा आयोजित की गई. जिसमें यमुना नदी से बांडी नदी जोड़ो अभियान को लेकर सैकड़ों की संख्या में किसान एकजुट हुए. वहीं आम सभा के बाद यमुना नदी जल संवर्धन समिति और किसानों ने नायाब तहसीलदार मक्खन मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही यमुना नदी जल संवर्धन समिति और किसानों ने ज्ञापन के जरिए यमुना नदी को बांडी नदी से जोड़ने की मांग की.
वहीं यमुना नदी जल संवर्धन समिति के संयोजक महावीर शास्त्री, पीसीसी सचिव और जिला परिषद सदस्य मोहन डागर ने किसान आमसभा को सम्बोधित किया. मोहन डागर ने बताया कि यमुना नदी का पानी बांडी नदी में लाने का मुद्दा जिला परिषद की साधारण सभा में भी उठाया था. उन्होंने बताया कि यमुना नदी का पानी बांडी नदी में लाने के लिए किसानों के साथ आमसभा का आयोजन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन के जरिए मांग की गई है कि बांडी नदी में यमुना नदी का पानी लाने के लिए केंद्र सरकार को डीपीआर बनाकर भेजी जाए.