राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की अनुमति देने की मांग को लेकर किसान महापंचायत ने शुरू किया सत्याग्रह - जंतर-मंतर पर प्रदर्शन

कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर किसान दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की अनुमति मांग रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक अनुमति नहीं दी गई है. इसके विरोध में किसान महापंचायत के बैनर तले जंतर-मंतर पर सत्याग्रह की शुरुआत की गई है.

Kisan Mahapanchayat,  किसान महापंचायत
किसान महापंचायत ने शुरू किया सत्याग्रह

By

Published : Jul 5, 2021, 5:40 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 6:07 PM IST

जयपुर. मोदी सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम खरीद मूल्य की गारंटी की मांग को लेकर किसान दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की अनुमति मांग रहे हैं. लेकिन अनुमति नहीं दी जा रही है. इसके विरोध में आज सोमवार को किसान महापंचायत के बैनर तले जंतर-मंतर पर सत्याग्रह का आगाज किया गया है.

पढ़ेंःकिसान आंदोलन में 1 दिन का प्रवक्ता बना भरतपुर का 8 साल का अंगद, पिता के साथ तय किया 1 लाख किमी का सफर

किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट का कहना है की आज दिल्ली में जंतर-मंतर पर किसानों की ओर से सत्य, शांति और अहिंसा के आधार पर सत्याग्रह का आगाज किया गया है. एमएसपी पर फसल खरीद की गारंटी का कानून जिस दिन बन जाएगा. उस दिन किसानों को उनकी उपजों के दाम मिलना शुरू हो जाएंगे.

किसान महापंचायत ने शुरू किया सत्याग्रह

रामपाल जाट का कहना है कि आज सांकेतिक रूप से यहां चुनिंदा लोगों के साथ सत्याग्रह इसलिए शुरू किया गया है. क्योंकि किसान जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की अनुमति 19 मार्च से मांग रहे हैं. इस संबंध में अधिकारियों से लगातार पत्राचार किया जा रहा है. लेकिन अब तक अनुमति नहीं मिली है. इसके विरोध में ही आज से यहां सत्याग्रह शुरू किया गया है.

Last Updated : Jul 5, 2021, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details