जयपुर. प्रदेश में लगातार आंदोलनरत किसान महापंचायत से जुड़े किसान प्रतिनिधियों ने गुरुवार को महापंचायत अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और राज्य मंत्री के राज चौधरी से मुलाकात की. साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा. किसान महापंचायत की मांग थी कि केंद्र सरकार समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी का कानून लेकर आए तभी किसानों का भला हो पाएगा.
दरअसल, किसान महापंचायत हाल ही में भारत सरकार की ओर से लाए गए किसानों से जुड़े अध्यादेश की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी कानून बनाए जाने की मांग पर आंदोलनरत हैं. पिछले दिनों राजस्थान में चना खरीद से महरूम रहे किसानों की मांग पर आंदोलन भी चला चुके हैं.