राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसान महापंचायत अध्यक्ष रामपाल जाट ने की केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

किसान महापंचायत से जुड़े किसान प्रतिनिधियों ने गुरुवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और राज्य मंत्री के राज चौधरी से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन भी सौंपा.

Kisan Mahapanchayat met Union Agriculture Minister, Rampal Jat met Narendra Tomar
रामपाल जाट ने नरेंद्र तोमर से की मुलाकात

By

Published : Sep 17, 2020, 5:18 PM IST

जयपुर. प्रदेश में लगातार आंदोलनरत किसान महापंचायत से जुड़े किसान प्रतिनिधियों ने गुरुवार को महापंचायत अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और राज्य मंत्री के राज चौधरी से मुलाकात की. साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा. किसान महापंचायत की मांग थी कि केंद्र सरकार समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी का कानून लेकर आए तभी किसानों का भला हो पाएगा.

रामपाल जाट का बयान

दरअसल, किसान महापंचायत हाल ही में भारत सरकार की ओर से लाए गए किसानों से जुड़े अध्यादेश की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी कानून बनाए जाने की मांग पर आंदोलनरत हैं. पिछले दिनों राजस्थान में चना खरीद से महरूम रहे किसानों की मांग पर आंदोलन भी चला चुके हैं.

पढ़ें-अच्छी खबर : संविदा कर्मियों को जल्द मिल सकती है राहत, मंत्रिमंडल सब कमेटी ने की चर्चा

महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट के अनुसार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर का कहना है कि नए अध्यादेश और कानून को किसानों के हित में ही लाया गया है, जबकि महापंचायत इन तीनों अध्यादेश के विरोध में है. इस दौरान रामपाल जाट ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को किसानों की सुनिश्चित आय और मूल्य का अधिकार के विधेयक प्रारूप की प्रतिलिपि भी सौंपी.

केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करने वाले किसानों के प्रतिनिधिमंडल में किसान नेता बजरंग लाल, नंदलाल मीणा, कन्हैया लाल जाखड़, बलदेव मेहरिया, रामेश्वर प्रसाद चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष युवा किसान महापंचायत हनुमान विद्यारण्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details