जयपुर. किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट हरियाणा के कुरुक्षेत्र में होने वाली देश भर के किसान संगठनों की कार्यशाला में भाग लेने के लिए बुधवार को रवाना हो गए. यह कार्यशाला गुरुवार को होगी. इस दौरान उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपजों के न्यूनतम समर्थन मूल्य से वंचित करना अन्यायकारी है. प्रधानमंत्री न्यूनतम समर्थन मूल्य की प्रणाली को न्यायोचित मानते हैं, जिसकी घोषणा वे निरन्तर कर रहे हैं. उसके उपरांत उन्हीं की सरकार ने तिलहन एवं दलहन की उपजे मूंग, उड़द, अरहर, चना, मसूर, मूंगफली, सोयाबीन, सरसों, कुसुम की कुल उत्पादन में से 75 प्रतिशत खरीद को न्यूनतम समर्थन मूल्य की परिधि से बाहर कर दिया है और उस योजना का नाम भी प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान रखा है.
रामपाल जाट ने कहा कि केंद्र सरकार ने संरक्षण के नाम पर कुल्हाड़ी चलाने का कार्य किया है, जिससे प्रधानमंत्री की विश्वसनीयता सन्देह के घेरे में है. इस कारण उनकी मौखिक घोषणा पर किसानों को विश्वास नहीं हो रहा है. इसलिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी का कानून बनाया जाना अपरिहार्य है. किसानों को उनकी उपजों के न्यूनतम समर्थन मूल्य तभी प्राप्त हो सकेंगे, जब घोषित समर्थन मूल्य पर दाने-दाने की खरीद सुनिश्चित हो. इस कानून का प्रारूप किसानों द्वारा तैयार किया गया, जिसका नाम किसानों की सुनिश्चित आय एवं मूल्य का अधिकार विधेयक-2012 हैं.