राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सचिन पायलट की चाकसू में 19 फरवरी को किसान महापंचायत, पायलट कैंप के विधायक होंगे शामिल

सचिन पायलट कैंप 19 जनवरी को चाकसू में किसान महापंचायत के जरिए शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है. इसमें राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट और विश्वेंद्र सिंह शामिल होंगे. 1 महीने में सचिन पायलट का यह तीसरा शक्ति प्रदर्शन है.

Kisan Mahapanchayat,  Sachin Pilot
सचिन पायलट

By

Published : Feb 18, 2021, 9:56 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 10:42 PM IST

जयपुर. राजस्थान में राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे के बाद अब सचिन पायलट कैंप 19 जनवरी को किसान महापंचायत के जरिए शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है. 19 फरवरी को चाकसू के कोटखावदा में बड़ी किसान पंचायत रखी गई है, जिसमें राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट और विश्वेंद्र सिंह शामिल होंगे.

चाकसू में 19 फरवरी को किसान महापंचायत

पढ़ें-Exclusive : मिमिक्री...मजाक...मुसिबत...ईटीवी भारत से क्या बोले श्याम रंगीला, सुनिये

इस महापंचायत में सचिन पायलट के समर्थक विधायक रहेंगे. हालांकि, इस कार्यक्रम के आयोजक विधायक वेद सोलंकी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भी न्योता दिया है, लेकिन ये दोनों नेता इस कार्यक्रम में नहीं जाएंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शुक्रवार को लक्ष्मणगढ़ में नगर पालिका चेयरमैन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में रहेंगे.

महापंचायत को लेकर वेद सोलंकी ने कहा कि महापंचायत का आयोजन राहुल गांधी के किसानों के समर्थन में किए गए आह्वान के तहत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के आदेशों के अनुसार यह किसान पंचायत होगी और इससे पहले भी बॉर्डर पर बैठे किसानों के समर्थन में वो ट्रैक्टर के साथ किसानों के समर्थन में पहुंचे थे.

गौरतलब है कि वेद सोलंकी सचिन पायलट कैंप के विधायक हैं और 19 जनवरी को होने वाली किसान महापंचायत में पायलट कैंप के ज्यादातर विधायक मौजूद रहेंगे. जिस तरीके से राहुल गांधी के दौरे में सचिन पायलट को मंच से उतारने और उनकी खाट के टूटने का वाकया हुआ, इसके बाद सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के दौरे में सचिन पायलट को जानबूझकर अलग-थलग रखने के आरोप लग रहे हैं.

पढ़ें-Exclusive : मेरे काम से कौन खुश और कौन नाराज इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता: सतीश पूनिया

इन तमाम आरोपों के बाद 19 फरवरी को होने जा रही चाकसू के कोटखावदा की किसान महापंचायत पर हर किसी की नजर है और इसे पायलट कैंप के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. इस महापंचायत के जरिए पायलट समर्थक सचिन पायलट को किसान समर्थक बताने के साथ ही राजस्थान का सबसे जनाधर वाला लोकप्रिय कांग्रेस नेता बताने का प्रयास करेंगे. इसके लिए वेद सोलंकी एक बड़ी सभा करने का प्रयास कर रहे हैं.

19 फरवरी को सचिन पायलट चाकसू में ही पहले भगवान देवनारायण की मूर्ति का अनावरण करेंगे. इसके बाद वे अपने पिता राजेश पायलट की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इसके बाद वे चाकसू के कोटखावदा में हो रही किसान रैली में शामिल होंगे.

1 महीने में तीसरा बड़ा सम्मेलन

सचिन पायलट का फरवरी महीने में यह तीसरा किसान सम्मेलन है. इससे पहले 5 फरवरी को सचिन पायलट दौसा में किसान पंचायत को संबोधित कर चुके हैं, तो वहीं 9 फरवरी को सचिन पायलट ने फतेह सागर ताल जैसोरा भरतपुर में किसान महापंचायत को संबोधित किया था. दोनों ही कार्यक्रमों की बात की जाए तो इनमें केवल वही विधायक मौजूद थे जो सचिन पायलट कैंप के माने जाते हैं और सचिन पायलट के साथ ही नाराज होकर मानेसर और दिल्ली चले गए थे.

लेकिन, गहलोत कैंप का एक भी विधायक इन किसान महापंचायतों में मौजूद नहीं था. ऐसे में अब शुक्रवार 19 फरवरी को यह तीसरा कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसमें सचिन पायलट कैंप के विधायक तो मौजूद रहेंगे लेकिन गहलोत कैंप के विधायक दूरी बनाते दिखाई देंगे.

Last Updated : Feb 18, 2021, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details