जयपुर. राजस्थान में राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे के बाद अब सचिन पायलट कैंप 19 जनवरी को किसान महापंचायत के जरिए शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है. 19 फरवरी को चाकसू के कोटखावदा में बड़ी किसान पंचायत रखी गई है, जिसमें राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट और विश्वेंद्र सिंह शामिल होंगे.
पढ़ें-Exclusive : मिमिक्री...मजाक...मुसिबत...ईटीवी भारत से क्या बोले श्याम रंगीला, सुनिये
इस महापंचायत में सचिन पायलट के समर्थक विधायक रहेंगे. हालांकि, इस कार्यक्रम के आयोजक विधायक वेद सोलंकी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भी न्योता दिया है, लेकिन ये दोनों नेता इस कार्यक्रम में नहीं जाएंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शुक्रवार को लक्ष्मणगढ़ में नगर पालिका चेयरमैन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में रहेंगे.
महापंचायत को लेकर वेद सोलंकी ने कहा कि महापंचायत का आयोजन राहुल गांधी के किसानों के समर्थन में किए गए आह्वान के तहत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के आदेशों के अनुसार यह किसान पंचायत होगी और इससे पहले भी बॉर्डर पर बैठे किसानों के समर्थन में वो ट्रैक्टर के साथ किसानों के समर्थन में पहुंचे थे.
गौरतलब है कि वेद सोलंकी सचिन पायलट कैंप के विधायक हैं और 19 जनवरी को होने वाली किसान महापंचायत में पायलट कैंप के ज्यादातर विधायक मौजूद रहेंगे. जिस तरीके से राहुल गांधी के दौरे में सचिन पायलट को मंच से उतारने और उनकी खाट के टूटने का वाकया हुआ, इसके बाद सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के दौरे में सचिन पायलट को जानबूझकर अलग-थलग रखने के आरोप लग रहे हैं.