राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा- सीएम गहलोत आजकल गहलोत खान बन गए हैं

भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर में आयोजित प्रेसवार्ता (Kirori Lal Meena Press Conference in Jaipur) में प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना (kirori lal meena targeted CM Gehlot) साधा. उन्होंने करौली मामले समेत कई मुद्दे पर सरकार पर तंज कसा. दिल्ली में खुद को लेकर की गई टिप्पणी पर किरोड़ी ने कहा कि सीएम गहलोत तो आजकल गहलोत खान और अहमद गहलोत बने हुए हैं.

Kirori Lal Meena Press Conference in Jaipur
किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

By

Published : Apr 20, 2022, 6:57 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 7:02 PM IST

जयपुर.करौली हिंसा के मामले में एक बार फिर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना (kirori lal meena targeted CM Gehlot) साधा है. मीणा ने कहा कि सीएम गहलोत आजकल गहलोत खान, अहमद गहलोत (kirori statement that gehlot became gehlot khan) बन गए हैं. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मीणा ने राजस्थान भाजपा नेताओं को एकजुट बताया. किरोड़ी लाल ने यह भी कहा कि मेरे पास पार्टी का स्टैंडिंग आर्डर है जिसमें मुझ को कहा गया है जब कोई अर्जेंसी हो तो आंदोलन के लिए खड़ा हो जाऊं.

किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को भाजपा मुख्यालय में सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव (Kirori counted the works done in Amrit Mahotsav) में किए गए कार्यों को गिनाया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार पर आरोप लगाया कि महोत्सव के दौरान देश और कई राज्य अलग से बजट रख रहे हैं लेकिन राजस्थान में इस पर कोई बजट नहीं रखा गया है. मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दिल्ली में भाजपा और उनके खिलाफ दिए गए बयान को भी निराधार बताया.

किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

पढ़ें.रीट अनियमितता मामले में ईडी ने दर्ज किया मामला तो किरोड़ी लाल मीणा बोले- अब बड़े मगरमच्छ आएंगे सामने

बिना धमाल किए ही 6 बार गिरफ्तार किया
उन्होंने मुख्यमंत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि धमाल मैं नहीं बल्कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर रहे हैं जिसके चलते मालपुरा, करौली और भरतपुर से लोगों को पलायन करना पड़ रहा है. मीणा ने कहा कि मैंने अब तक कई मामले उठाए और सरकार का विरोध भी किया लेकिन मुझको बिना धमाल के ही इस सरकार ने 6 बार गिरफ्तार कर लिया. मुख्यमंत्री ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद किरोड़ी लाल मीणा पर उनके आंदोलनों को लेकर भी टिप्पणी की थी.

पढ़ें.केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर बोले- कांग्रेस पूरे देश में दिवालिया हो चुकी, वसुंधरा की भूमिका पर कही ये बड़ी बात

करौली में एक वर्ग के कुछ लोगों ने पैसे लेकर खाली दुकानों में आग लगाई
करौली हिंसा मामले में पीड़ित लोगों में एक वर्ग विशेष के लोगों की संख्या अधिक होने की रिपोर्ट से जुड़े सवाल पर मीणा ने कहा कि इस हिंसा में वर्ग विशेष से ताल्लुक रखने वाले एक-दो बदमाशों ने जानबूझकर खाली पड़ी टूटी दुकानों में कचरा डालकर आग लगा दी ताकि ज्यादा मुआवजा मिल सके और चूंकि मुख्यमंत्री आजकल अशोक खान और अहमद गहलोत बन चुके हैं इसलिए नुकसान की सूची में उन लोगों का नाम ज्यादा और हमारा कम है.

मुख्यमंत्री के लिए अंतिम निर्णय पार्लियामेंट बोर्ड ही करेगा
प्रेसवार्ता में बीजेपी नेताओं में चल रही गुटबाजी और अगले चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे की लड़ाई से जुड़े सवाल पर किरोड़ी मीणा ने कहा कि भाजपा के नेता एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हर कोई बनना चाहता है चाहे मैं हूं या कोई हो और यह पार्टी के लिए अच्छी बात है कि हमारे पास मुख्यमंत्री के कई चेहरे हैं लेकिन कांग्रेस में तो 5 साल मेहनत सचिन पायलट ने की लेकिन उन्हें ही दबा दिया गया. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने का सपना हर कोई देख सकता है लेकिन अंतिम निर्णय भाजपा का पार्लियामेंट्री बोर्ड ही करता है.

पढ़ें.वार-पलटवार: भाजपा सांसद जसकौर मीणा के बयान पर राज्यसभा सांसद ने कह दी बड़ी बात

विधायक, सांसद और आईएएस संपन्नता की श्रेणी में नहीं आते
दौसा सांसद जसकौर मीणा की ओर से संपन्न लोगों को आरक्षण का लाभ छोड़ने के बयान पर भी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से सवाल किया गया. मीणा ने कहा कि जब आयोग सरकार या विधानसभा संपन्नता की परिभाषा तय कर देगी, उस समय आरक्षण से जुड़े इस सवाल का जवाब दूंगा. मीणा ने यह भी कहा कि क्या विधायक, सांसद या आईएएस और आईपीएस अधिकारी बनने से संपन्नता नहीं आती, फिलहाल मैं तो ऐसे नहीं मानता हूं.

ईडी का बुलडोजर चलेगा राजस्थान से 10 जनपद तक
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि रीट परीक्षा मामले में मेरी शिकायत के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है और अब ईडी का बुलडोजर चलेगा तो राजस्थान से लेकर 10 जनपद तक कार्रवाई होगी. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि उन्होंने ईडी को कई ऐसे दस्तावेज दिए हैं जिसके बाद सरकार के कई लोग शिकंजे में फसेंगे. रीट पेपर लीक मामले में कई बड़ी मछलियों पर कार्रवाई होंगी.

Last Updated : Apr 20, 2022, 7:02 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details