राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Serious Allegation: सरकार ने REET पेपर लीक से हुई कमाई की रकम यूपी-पंजाब चुनाव के लिए तो नहीं भेज दी- किरोड़ी लाल मीणा - Jaipur latest news

रीट परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर गहलोत सरकार घिरती जा रही है. ऐसे में अब भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप (kirori lal meena serious allegations on gehlot government) लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने REET पेपर लीक से हुई कमाई की रकम को यूपी-पंजाब में होने वाले चुनाव के लिए तो नहीं भेज दिया.

kirori lal meena serious allegations on gehlot government
kirori lal meena serious allegations on gehlot government

By

Published : Jan 28, 2022, 9:21 PM IST

जयपुर.रीट परीक्षा अनियमितता मामले में चल रही सियासत के बीच भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप (kirori lal meena serious allegations on gehlot government) लगाए हैं. किरोड़ी लाल मीणा ने संदेह जताया है कि रीट पेपर लीक मामले में हुई मोटी कमाई सरकार ने उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित उन प्रदेशों में तो नहीं भेज दी जहां चुनाव होने हैं.

शुक्रवार देर रात सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक ट्वीट कर इस मामले में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. किरोड़ी लाल मीणा ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'REET पेपर लीक मामले में इतने खुलासे होने के बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत न तो सीबीआई जांच की अनुशंसा कर रहे हैं और न ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली का इस्तीफा ले रहे हैं.

पढ़ें.रीट परीक्षा 2021 को लेकर पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी का हमला, कहा- गहलोत में नैतिकता है तो जारोली को बर्खास्त करें

मीणा ने लिखा कि इस मामले में सरकार का रुख कई प्रकार के संदेह उत्पन्न कर रहा है. कहीं ऐसा तो नहीं कि REET पेपर लीक से जो कमाई हुई उस मोटी रकम को उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित उन राज्यों में भेज दिया गया हो जहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं? मीणा के अनुसार यदि ऐसा है तो बेरोजगार युवाओं के साथ इससे अधिक बर्बरता कुछ नहीं हो सकती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details