जयपुर.रीट परीक्षा अनियमितता मामले में चल रही सियासत के बीच भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप (kirori lal meena serious allegations on gehlot government) लगाए हैं. किरोड़ी लाल मीणा ने संदेह जताया है कि रीट पेपर लीक मामले में हुई मोटी कमाई सरकार ने उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित उन प्रदेशों में तो नहीं भेज दी जहां चुनाव होने हैं.
शुक्रवार देर रात सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक ट्वीट कर इस मामले में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. किरोड़ी लाल मीणा ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'REET पेपर लीक मामले में इतने खुलासे होने के बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत न तो सीबीआई जांच की अनुशंसा कर रहे हैं और न ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली का इस्तीफा ले रहे हैं.