जयपुर.महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चले महानाटक में शनिवार सुबह विराम लग चुका है. महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी ने मिलकर सरकार बना ली है और देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली है. हालांकि, अभी भी सीट पूरी नहीं होने पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. लेकिन महाराष्ट्र में एक रात में जो भी हुआ उसको लेकर भाजपा में खुशी का माहौल है.
वहीं, भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि रात को हल्का सा झटका हुआ और लग रहा था कि अब भाजपा की सरकार बनना नामुमकिन है. लेकिन पीएम मोदी ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिया. इस दौरान मीणा ने कहा कि अब यह नारा राजस्थान में भी चलेगा मोदी है तो मुमकिन है. मीणा ने कहा कि शिवसेना और बीजेपी की विचारधारा एक थी, लेकिन शिवसेना विचारधारा से भटक चुकी है जिसका नतीजा आज देखने को मिला है.