जयपुर.न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद का टोकन लेने के लिए लाइन में खड़े बारां जिले के किसान अमृत लाल मीणा की गर्मी और धूप के चलते हुई मौत पर सियासत गरमा गई है. भाजपा राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रदेश सरकार से मृतक परिवार को 25 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाने की मांग की है.
मीणा ने ये मांग मुख्यमंत्री को ट्वीट के जरिए की है. मीणा ने इस दौरान राजस्थान सरकार को सुझाव भी दिया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपज को बेचने के लिए किसानों को भीषण गर्मी और धूप में लाइन में खड़ा करने की बजाए ऐसी व्यवस्था करना चाहिए कि किसानों को घर पर ही टोकन मिल जाए. उनके अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर पटवारी के माध्यम से यह काम आसानी से हो सकता है.