जयपुर.राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर बेरोजगारों का आंदोलन शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा भी बेरोजगारों के साथ धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि रीट पेपर लीक मामले में एसओजी जिस बत्तीराम को मुख्य आरोपी बता रही है, वह तो प्यादा है. छोटी मछली है. अभी कई मगरमच्छ सामने आने बाकी है. जिन्हें सीबीआई ही जनता के सामने ला सकती है.
मीडिया से बातचीत में किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि मुख्य सचिव ने 11 लोगों को बातचीत के लिए बुलाया था. युवाओं का प्रतिनिधिमंडल मिलने भी गया था लेकिन कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला. इसलिए अब बेरोजगारों ने तय किया है कि धरना जारी रहेगा और जब तक बेरोजगार धरने (unemployed strike in Jaipur) पर बैठे हैं. तब तक वह भी इनके साथ धरने पर रहेंगे. बेरोजगार कहेंगे, तब तक वह इनका साथ देंगे. जिस दिन बेरोजगार धरना खत्म करने की घोषणा कर देंगे. उस दिन वह भी अपने घर चले जाएंगे.
शिक्षा मंत्री के बयानों पर कटाक्ष करते हुए किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि यदि रीट का सफल आयोजन है तो छह अफसरों और 20 से ज्यादा कर्मचारियों को क्यों निलंबित किया गया. कई लोग जेल में हैं. पेपर ले जा रहा कंटेनर पलट गया और उसके ड्राइवर की मौत हो गई. वहां से पेपर गायब हो गए. इन सभी सवालों की जांच होना जरूरी है.