राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के आवास पर किरोड़ीलाल मीणा ने दिया धरना, कहा- पार्टी के निर्देश पर ही जयपुर में उठा रहा ये मुद्दा - Jaipur latest news

रीट पेपर लेकर आ रहे कंटेनर चालक की मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच सहित अन्य मांगों को लेकर अब राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा गहलोत सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के निवास पर धरने (Kirodilal Meena protest on Minister Rajendra Gudha residence) पर बैठ गए हैं. उन्होंने साफ कहा कि मांग पूरी होने तक वे यहीं डटे रहेंगे.

MP Kirodilal Meena latest news
राजेंद्र गुढ़ा के आवास पर किरोड़ीलाल मीणा का धरना

By

Published : Feb 11, 2022, 6:46 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 8:29 AM IST

जयपुर.रीट का पेपर ले जा रहे कंटेनर चालक की मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच और मृतक की विधवा को 10 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर किरोड़ी लाल मीणा अब मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के निवास पर धरने (Kirodilal Meena protest on Minister Rajendra Gudha residence) पर बैठ गए हैं. इससे पहले उन्होंने मुख्य सचिव उषा शर्मा से भी मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था. लेकिन उनके आश्वासन से मीणा असंतुष्ट दिखे. राज्य सभा सांसद ने जयपुर में रहकर रीट परीक्षा अनियमितता का मुद्दा उठाए जाने को लेकर उठ रहे सवालों पर भी साफ किया कि पार्टी के निर्देश पर ही वे जयपुर में यह मामला उठा रहे हैं. पूरी भाजपा एकजुट भी है.

दरअसल दिल्ली में संसद का बजट सत्र चल रहा है और किरोड़ी लाल मीणा राज्यसभा के सांसद हैं. लेकिन रीट परीक्षा अनियमितता और सीबीआई जांच की मांग पर किरोड़ी लाल मीणा जयपुर में लगातार सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकि उन्हीं की पार्टी के विधायक विधानसभा के भीतर और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

राजेंद्र गुढ़ा के आवास पर किरोड़ीलाल मीणा का धरना

पढ़ें.REET Paper Leak Case: सांसद किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे ED ऑफिस, मनी लॉड्रिंग का मामला बताकर दर्ज कराई शिकायत

यही सवाल जब किरोड़ी लाल मीणा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी के निर्देश पर ही वे यहां पर इस मामले को उठा रहे हैं. जहां तक भाजपा में गुटबाजी का आरोप कांग्रेस के नेता लगाते हैं वह पूरी तरह निराधार है. क्योंकि भाजपा पूरी तरह एकजुट है. उन्होंने यह भी कहा कि रीट परीक्षा में अनियमितता का मामला मैंने उठाया और सीबीआई की जांच की मांग भी की. जिसे पार्टी पुरजोर तरीके से उठा रही है और मैं भी एक कार्यकर्ता की तरह इस मामले को उठा रहा हूं.

पढ़ें.REET paper leak case 2021 : किरोड़ी लाल मीणा ने फिर खोला आरोपों का पिटारा...डोटासरा, सुभाष गर्ग के साथ CM गहलोत और OSD सैनी पर लगाए गंभीर आरोप

जब तक मांग पूरी नहीं होगी मंत्री के घर ही बैठूंगाः होमगार्ड मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के निवास पर पहुंचकर किरोड़ी लाल मीणा और मृतक की पत्नी मनीष जाट ने अपनी मांग रखी. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा मनीष जाट मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के विधानसभा क्षेत्र के ही निवासी हैं. ऐसे में गहलोत सरकार के मंत्री सभी के मंत्री हैं. उन्हें अपने क्षेत्र की जनता की मांग को पूरी करवाना चाहिए.

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा जिन परिस्थितियों में मृतक का पति कंटेनर में रीट के पेपर लेकर आ रहा था और हादसे में उसकी मृत्यु हुई वह कई आशंकाएं पैदा कर रहा है. ऐसे में एसपी स्तर के अधिकारी से चालक की मौत की घटना की जांच करवाई जाए और जो एफआर लगाई गई थी उसे वापस खोला जाए. साथ ही मृतक की पत्नी को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी भी सरकार दे. मीणा ने कहा जब तक सरकार मांग नहीं मानती वे मृतक की पत्नी के साथ यहीं पर डटे रहेंगे.

इससे पहले किरोड़ी लाल मीणा ने रीट परीक्षा अनियमितता मामले में प्रदेश सरकार को घेरने के लिए ईडी में ज्ञापन के साथ एक पेन ड्राइव भी सौंपी. साथ ही ये भी मांग की कि प्रकरण में शामिल लोगों पर धन शोधन निवारण अधिनयिम 2002 के तहत कार्रवाई की जाए. बताया जा रहा है जो पेन ड्राइव सौंपी गई है उसमें राजस्थान के कुछ ब्यूरोक्रेट्स और मंत्री तक के खिलाफ कुछ सुबूत है.

Last Updated : Feb 12, 2022, 8:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details