जयपुर. राजस्थान में REET (Reet Paper Leak 2021) सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं में धांधली और पेपर आउट की खबरों के बीच अब भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने राजस्थान लोकसेवा आयोग (RPSC) कि ओर से आयोजित होने वाली RAS मेन्स की परीक्षा में 'खेल' होने की आशंका जाहिर की है. उन्होंने आज शुक्रवार को ट्वीट कर इस परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने वाले अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन दिया है.
किरोड़ीलाल मीणा ने ट्वीट किया, RPSC ने RAS मेन्स का पाठ्यक्रम प्री एग्जाम का परिणााम आने के बाद करीब 35% बढ़ाया है. जबकि पाठ्यक्रम परीक्षा कार्यक्रम जारी होने से पूर्व निर्धारित किया जाता है. RPSC ने मनमानी करते हुए एक ओर पाठ्यक्रम में बदलाव किया है, वहीं RAS अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए समय भी बहुत कम दिया है. कहीं ऐसा तो नहीं कि अपनों के फायदे के लिए यह 'खेल' किया जा रहा हो. RAS मैन्स परीक्षा 2021 के अभ्यर्थी सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के सतत संघर्ष कर रहे है. पर सरकार उनकी सारी मांगें अनसुनी कर अपनी जिद पर अड़ी हुई है.