जयपुर.राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा और पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा के बीच चल रही अदावत में अब किरोड़ी की पत्नी और पूर्व मंत्री गोलमा देवी भी कूद गई हैं. गोलमा देवी ने मंत्री रमेश मीणा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और उन्हीं के विभाग के राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा को ज्ञापन देकर सीएम के जरिए कार्रवाई कराने की मांग भी (Golma Devi Meena met Rajendra Singh Gudha) की.
सोमवार को पूर्व मंत्री गोलमा देवी शिकायती पत्र लेकर ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा के सरकारी निवास पहुंची. उन्होंने शिकायती पत्रों की दो फाइल मंत्री को देते हुए रमेश मीणा के खिलाफ आरोपों की बौछार कर दी. गोलमा देवी ने कहा सपोटरा में रमेश मीणा ने भ्रष्टाचार मचा रखा है. सरपंचों, ठेकेदारों और पुलिस वालों से बंधी लेता है और भ्रष्टाचार करके घर भर लिया. गोलमा ने अपने देसी अंदाज में यह तक कह दिया कि मुझे राजेंद्र गुढ़ा पर पूरा विश्वास है. इसलिए मैं इनके पास आई हूं और यह मुख्यमंत्री से बात करके रमेश मीणा पर कार्रवाई करवाएंगे. यदि नहीं करवाएंगे तो मैं इनके यहां और मुख्यमंत्री निवास पर भी धरना दूंगी.
क्या कहा गोलमा देवी ने, सुनिए... पढ़ें:आमागढ़ किले से जय मिनेश का ध्वज हटाने का मामला, पूर्व मंत्री गोलमा देवी ने CM गहलोत को लिखा पत्र
मेरे साहब पर लगाते हैं आरोप तो मैं ही करुंगी मुकाबला :पिछले दिनों जब भाजपा राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को धमकी भरा पत्र मिला था. तब उनके घोर विरोधी माने जाने वाले मंत्री रमेश मीणा ने कहा था कि किरोड़ी लाल मीणा तो खुद आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं और उन पर मुकदमे चल रहे हैं. उन्हें तो खुद कानून के हवाले कर देना चाहिए. कहीं ना कहीं रमेश मीणा के इसी बयान से नाराज होकर अब किरोड़ी की पत्नी गोलमा देवी ने रमेश मीणा के खिलाफ मोर्चा खोला है. खुद मीडिया के सवाल के जवाब में गोलमा देवी ने इस बात को स्वीकार भी किया और यह भी कहा कि उनके साहब (किरोड़ी मीणा) पर रमेश मीणा बेवजह आरोप लगाता है. गोलमा ने कहा भ्रष्टाचार से पैसा कमा कर रमेश मीणा घर भर रहा है और चुनाव जीतता है. लेकिन अब मैं उससे लडूंगी और उसकी पोल खोलूंगी.
पढ़ें:जयपुर: PTI अभ्यर्थियों ने पूर्व मंत्री गोलमा देवी के नेतृत्व में किया धरना प्रदर्शन
गुढ़ा बोले- गोलमा देवी नेक महिला, मुख्यमंत्री तक पहुंचाऊंगा बात :गोलमा देवी से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लेने के बाद मीडिया से बातचीत में ग्रामीण विकास व पंचायतीराज राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि गोलमा देवी पूर्व में हमारे साथ सरकार में मंत्री रह चुकी हैं. काफी नेक महिला हैं और दिल से बोलती हैं. गुढ़ा ने कहा कि उन्होंने जो कागज दिए हैं, उन्हें मैं देख लूंगा और मुख्यमंत्री तक पहुंचाऊंगा. इसके बाद गोलमा देवी मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के परिवारजनों से भी मिलीं और बंगले में बने शिव मंदिर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक भी किया.