राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में परीक्षा बनी 'परिवार भर्ती प्रक्रिया', प्रियंका गांधी का दोहरा चेहरा युवाओं के भविष्य पर पड़ रहा भारी: किरोड़ी लाल मीणा - ETV Bharat Rajasthan News

भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने प्रदेश में आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक और राजस्थान के बेरोजगारों के यूपी में प्रदर्शन को लेकर सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना (Kirodi Lal Meena targets Priyanka Gandhi over Ranthambore trip) साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में परीक्षा 'परिवार भर्ती प्रक्रिया' बन गई है.

Kirodi Lal Meena
किरोड़ी लाल मीणा

By

Published : Nov 28, 2021, 8:27 PM IST

जयपुर. प्रदेश में हो रही भर्ती प्रक्रिया और यूपी में बेरोजगारों के धरने प्रदर्शन को लेकर भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में परीक्षा 'परिवार भर्ती प्रक्रिया' (Kirodi Lal Meena says state exams becomes family recruitment process) बन गई है. साथ ही उन्होंने रणथम्भौर में घूमने आईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर भी कटाक्ष (Kirodi Lal Meena targets Priyanka Gandhi over Ranthambore trip) किया.

मीणा ने एक बयान जारी कर कहा कि एक ओर प्रदेश में परीक्षा 'परिवार भर्ती प्रक्रिया' बन गई है, वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेपर लीक होने की सूचना मिलते ही परीक्षा रद्द की है. मीणा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रीट, जेईएन व एसआई भर्ती परीक्षा में सबूतों के बाद भी सरकार बदनीयती से परीक्षा रद्द करने की बजाय दोषियों को बचा रही है.

पढ़ें:CM on Upen Yadav : लखनऊ में बेरोजगारों के प्रदर्शन पर बोले गहलोत..कहा- यूनियनबाजी नहीं, परीक्षा की तैयारी करो ताकि लगे नौकरियां

मीणा ने राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में यूपी में प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं को लेकर भी प्रियंका पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश के बेरोजगार यूपी में कड़ाके की सर्दी के बीच खुले आसमान में न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं प्रियंका रणथम्भौर में सैर कर रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रियंका जी, 'आपका दोहरा चेहरा युवाओं के भविष्य पर भारी पड़ रहा है. अशोक गहलोत को निर्देश दीजिए कि वे बेरोजगारों के साथ न्याय करें.'

पढ़ें:Rajasthan unemployed youth protest: प्रियंका गांधी यूपी लोगों को रोजगार देने की मांग कर रहीं, राजस्थान के बेरोजगारों के बारे में भी सोचें: उपेन यादव

आपको बता दें कि 2 दिन से राजस्थान के बेरोजगार युवा यूपी में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने शनिवार की रात खुले आसमान के नीचे गुजारी. इससे पहले भी लंबे समय तक वे जयपुर के शहीद स्मारक पर लंबा आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन उनकी मांगे अभी तक पूरी नहीं हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details