जयपुर.आदिवासी क्षेत्र में शिक्षकों के 1167 पदों को एसटी अभ्यर्थियों से भरने की मांग को लेकर अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का राज्य सभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने समर्थन किया है. इसको लेकर मीणा ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री को चेतावनी दी है.
मीणा ने एक बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि टीएसपी क्षेत्र के बेरोजगार आदिवासी युवक पिछले कई दिनों से इन पदों को भरने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे लेकिन प्रदेश सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी. उनके आंदोलन को जब कुचलना चाहा तो अभ्यर्थियों ने आक्रमक रुख अपना लिया. किरोड़ी लाल मीणा ने एसटी अभ्यर्थियों पर पुलिस बल के प्रयोग का भी विरोध किया है. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि बलपूर्वक आंदोलन कुचला गया और मांगें नहीं मानी गई तो मजबूरन हमें भी सड़कों पर उतरना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने शिक्षकों के 1167 पद जल्द भरने की मांग की है.