जयपुर. पेपर लीक का मामला एक बार फिर गरमा गया है. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार को चेताया है कि पेपर लीक से जुड़े मामलों में जल्द संज्ञान नहीं लिया गया तो उन्हें मजबूरन बेरोजगारों की खातिर सड़क पर उतरने का फैसला करना पड़ेगा. एसआई, जेईएन और नीट भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक की खबरों से परेशान परीक्षार्थियों ने शुक्रवार को मीणा से उनके आवास पर मुलाकात की.
मीणा ने अभ्यार्थियों को आश्वस्त किया है कि उनकी मांगों के लिए वे हरदम लड़ने को तैयार हैं. किरोड़ी मीणा के आवास पर पहुंचे अभ्यर्थियों ने मीणा के समक्ष अपना दर्द साझा किया. लंबी चर्चा के बाद मीणा ने कहा कि वे इस बात से आहत हैं कि संगठित गिरोह बच्चों की कड़ी मेहनत पर डाका डाल रहे हैं. मीणा ने आरोप लगाया कि इस पर लगाम कसने की बजाय सरकार मामलों को दबाने में लग जाती है. सरकार ने दलालों को नौकरी और बेरोजगारों को धरना देने के लिए छोड़ दिया है.