राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हुड़ला-किरोड़ी की आंच...दिल्ली तक पहुंची...किरोड़ी ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात - Dausa Lok Sabha seat

लोकसभा चुनाव के मैदान में सियासी उथल-पुथल का दौर जारी है. इस बीच दौसा लोकसभा सीट को लेकर डॉ किरोड़ी लाल मीणा और ओम प्रकाश हुड़ला के बीच आपसी विरोध की आंच दिल्ली पहुंच गई है....

कांसेप्ट इमेज।

By

Published : Mar 27, 2019, 4:47 PM IST

जयपुर/नई दिल्ली.लोकसभा चुनाव के मैदान में चढ़ रहे सियासी पारे के बीच दौसा लोकसभा सीट को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ किरोड़ी लाल मीणा और विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के बीच की लड़ाईदिल्ली पहुंच गई है. इस सीट पर हुड़ला की पत्नी का नाम चर्चा में आने के बाद सक्रिय हुए डॉ किरोड़ी मीणा दिल्ली में डेरा डालते हुए विरोध जता रहे हैं. उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करते हुए हुड़ला को टिकट नहीं देने की मांग की है. साथ ही चेताया भी है कि यदि टिकट दिया जाता है तो दौसा में कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर जाएगा.

भाजपा की ओर से 16 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करने के बाद शेष बची 9 सीटों पर घमासान जारी है. इसमें शामिल दौसा लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों को लेकर भाजपा के भीतर जहां मंथन का दौर चल रहा है. वहीं, इस सीट पर भाजपा से बागी बनकर विधायक बनने वाले ओमप्रकाश हुड़ला की पत्नी का नाम चर्चा में आने के बाद किरोड़ी मीणा पूरी तरह से विरोध में उतर आए हैं. जयपुर स्तर पर विरोध करने के बाद अब डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने दिल्ली पहुंचकर पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात करते हुए हुड़ला को टिकट नहीं देने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान डॉ किरोड़ी मीणा ने कहा कि हुड़ला ने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी से बगावत करके चुनाव लड़ा था. जिसके चलते कई सीटों पर नुकसान हुआ था.

उन्होंने यह भी कहा कि यदि वापस भाजपा हुड़ला को टिकट देती है तो पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर जाएगा. पार्टी सूत्रों ने बताया कि किरोड़ी मीणा दिल्ली में लगातार पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात करते हुए हुड़ला को टिकट नहीं देने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं. आपको बता दें कि डॉ किरोड़ी लाल मीणा और ओम प्रकाश हुड़ला के बीच विवाद लंबे समय से जारी है. विधानसभा चुनाव के दौरान भी महवा सीट को लेकर दोनों नेताओं के बीच विवाद हुआ था. उस दौरान डॉ किरोड़ी मीणा ने हुड़ला का टिकट कटवाकर खुद के भतीजे को मैदान में उतारा था.

इस पर बागी बनकर मैदान में उतरे हुड़ला ने डॉ किरोड़ी के भतीजे को हरा दिया था। इसके बाद अब लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के भीतर विधायक ओम प्रकाश हुड़ला की पत्नी को टिकट देकर मैदान में उतारने को लेकर चर्चा चल रही है. इन चर्चाओं के बीच डॉ किरोड़ी मीणा खुलकर विरोध में खड़े हो गए हैं. हाल में उनकी पत्नी और पूर्व विधायक गोलमा देवी ने भी राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात करते हुए दौसा सीट से ताल ठोकी है. मुलाकात के दौरान गोलमा ने यह खुद के साथ ही पति और देवर के लिए भी टिकट की मांग की थी. हुड़ला और डॉ किरोड़ी मीणा के बीच शुरू हुई खींचतान के बीच सियासतदारों की निगाहें दौसा लोकसभा सीट को लेकर होने वाले निर्णय पर टिक गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details