जयपुर/नई दिल्ली.लोकसभा चुनाव के मैदान में चढ़ रहे सियासी पारे के बीच दौसा लोकसभा सीट को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ किरोड़ी लाल मीणा और विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के बीच की लड़ाईदिल्ली पहुंच गई है. इस सीट पर हुड़ला की पत्नी का नाम चर्चा में आने के बाद सक्रिय हुए डॉ किरोड़ी मीणा दिल्ली में डेरा डालते हुए विरोध जता रहे हैं. उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करते हुए हुड़ला को टिकट नहीं देने की मांग की है. साथ ही चेताया भी है कि यदि टिकट दिया जाता है तो दौसा में कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर जाएगा.
भाजपा की ओर से 16 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करने के बाद शेष बची 9 सीटों पर घमासान जारी है. इसमें शामिल दौसा लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों को लेकर भाजपा के भीतर जहां मंथन का दौर चल रहा है. वहीं, इस सीट पर भाजपा से बागी बनकर विधायक बनने वाले ओमप्रकाश हुड़ला की पत्नी का नाम चर्चा में आने के बाद किरोड़ी मीणा पूरी तरह से विरोध में उतर आए हैं. जयपुर स्तर पर विरोध करने के बाद अब डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने दिल्ली पहुंचकर पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात करते हुए हुड़ला को टिकट नहीं देने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान डॉ किरोड़ी मीणा ने कहा कि हुड़ला ने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी से बगावत करके चुनाव लड़ा था. जिसके चलते कई सीटों पर नुकसान हुआ था.