जयपुर. प्रदेश भाजपा संगठन यू तो निकाय चुनाव से लेकर पंचायत राज चुनाव तक छोटे से लेकर बड़े नेताओं तक को कोई न कोई जिम्मेदारी प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने दी है लेकिन कुछ ऐसे भी नेता है जो जनप्रतिनिधि तो है लेकिन प्रदेश भाजपा ने उन्हें पिछले और मौजूदा चुनाव में अब तक कोई जिम्मेदारी का दायित्व नहीं सौंपा. अब इनमें एक मीणा समाज के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को चुनावी दृष्टि से कोई जिम्मेदारी दे सकती है.
पढ़ेंःSDM की बहन को मौत के घाट उतारने वाला निकला पड़ोसी, 12 घंटे में पुलिस ने दबोचा
दरअसल, राजस्थान में बीजेपी विपक्ष की भूमिका में है लेकिन डॉ. किरोडी लाल मीणा बीजेपी राज्यसभा सांसद होने के बावजूद पार्टी की ओर से होने वाले धरने प्रदर्शनों से गायब रहते हैं. ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि प्रदेश संगठन में जब तमाम बड़े नेताओं को कोई ना कोई जिम्मेदारी दी जा रही है उस समय मीणा को पार्टी प्रदेश नेतृत्व ने पूरी तरह नजरअंदाज कर रखा है. लिहाजा मीणा सड़कों पर तो प्रदेश सरकार के खिलाफ नजर आए लेकिन अपने ही दमखम और समर्थकों के साथ.
अब किरोडी लाल मीणा और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कि हाल ही में लंबी मंत्रणा हुई है जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले निकाय चुनाव और उपचुनाव के दौरान किरोड़ी लाल मीणा पार्टी से जुड़ी गतिविधियों में भी सक्रिय दिखेंगे.