राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में भाजपा के उपवास कार्यक्रम की जिम्मेदारी छोड़ जयपुर में छात्रों के साथ धरने में जुटे किरोड़ी लाल मीणा - Kirori Lal Meena News

भरतपुर में होने वाले बीजेपी के उपवास कार्यक्रम की जिम्मेदारी राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के पास थी. लेकिन सोमवार को हुए उपवास कार्यक्रम में शिरकत न कर के किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान विश्वविद्यालय में अनशन पर बैठे छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे और उन्हें अपना समर्थन दिया. वहीं, जिला मुख्यालय पर हो रहे धरने में भी राज्यसभा सांसद के नहीं पहुंचने के बाद बीजेपी के गलियारों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

किरोड़ी लाल मीणा,  Kirodi Lal Meena
छात्रों के धरने में शामिल हुए किरोड़ी लाल मीणा

By

Published : Dec 16, 2019, 7:53 PM IST

जयपुर. प्रदेश सरकार 1 साल के कार्यकाल के ठीक पहले जिला मुख्यालय पर हुए भाजपा नेताओं के उपवास कार्यक्रम में शिरकत करने की बजाय भाजपा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा अनशन कर रहे छात्र छात्राओं के आंदोलन को आगे बढ़ाते दिखे. राज्य सभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी मीणा के पास भरतपुर में होने वाले बीजेपी उपवास और धरना कार्यक्रम की जिम्मेदारी थी.

उपवास कार्यक्रम की जिम्मेदारी छोड़ जयपुर में छात्रों के साथ धरने में जुटे किरोड़ी लाल मीणा

लेकिन मीणा ने सोमवार को जयपुर में ही रहकर व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग पर अनशन कर रहे छात्रों को अपना समर्थन दिया. इस दौरान उनके साथ भाजपा नेत्री सुमन शर्मा भी मौजूद रही. किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान विश्वविद्यालय में अनशन पर बैठे छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे और फिर उनके साथ मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच की. ट

पढ़ें-गहलोत सरकार के 1 साल के कार्यकाल से पहले बीजेपी का उपवास प्रदर्शन, 52 विफलताओं की चार्जशीट कल करेगी जारी

हालांकि, इस बीच जयपुर में गांधी सर्किल का भाजपा नेताओं का उपवास कार्यक्रम भी चल रहा था. लेकिन न तो किरोड़ी लाल मीणा और न ही सुमन शर्मा इस उपवास कार्यक्रम में शामिल हुए. फिलहाल, बीजेपी के गलियारों में यह अब चर्चा का विषय बना हुआ है.

बता दें कि छात्र-छात्राओं के इस आंदोलन को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी लंदन यात्रा से लौटकर अपना समर्थन दिया था. जिसके बाद अब बीजेपी के कई नेता भी छात्रों के बीच पहुंचकर उन्हें अपना समर्थन दे रहे है.लेकिन छात्र-छात्राओं की मांगों पर सरकार ने अभी तक कोई भी सकारात्मक रूप नहीं दिखाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details