राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- प्रदेश में पुलिस और अपराधियों का गठजोड़ चल रहा है - राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा जयपुर

राजधानी जयपुर में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस सरकार पर जोरदार निशाना साधा. मीडिया से बात करते हुए मीणा ने कहा कि कांग्रेस के राज में जंगलराज चल रहा है. प्रदेश में पुलिस और अपराधियों का गठजोड़ होने से आमजन में भय बना हुआ है.

jaipur news, किरोड़ी लाल मीणा जयपुर

By

Published : Sep 14, 2019, 3:54 AM IST

जयपुर.राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कानून-व्यवस्था को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में जंगल राज खत्म होकर कानून का राज चलना चाहिए. वहीं, जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने गैंगस्टर पपला गुर्जर का जिक्र करते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए.

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने साधा कांग्रेस सरकार पर निशाना

मीणा ने कहा कि आपकी जानकारी में कुछ दिन बाद आएगा कि पपला गुर्जर और उसकी गैंग वारदात करके हरियाणा से आई थी...तो हमारे विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि वह गैंग टपूकड़ा थाने में गई. टपूकड़ा थाने ने गैंग के लोगों को शरण देते हुए 7 लाख रुपये लिए और कहा कि तुमको चिंता करने की जरूरत नहीं है. तुम्हें गिरफ्तार नहीं होने दिया जाएगा और पुलिस की शरण मिलते ही पपला गैंग टपूकड़ा, भिवानी और अलवर में लोगों को लुटती रही.

गैंग की दहशत के कारण पीड़ितों ने मुकदमे भी दर्ज नहीं करवाए. इसके बाद पपला गैंग ने बहरोड़ में बड़ी घटना को अंजाम दिया, जिसमें उसके साथी एके-47 से फायरिंग कर पपला को पुलिस की नजरों के सामने से ही छुड़ा कर ले भागे. इसमें भी पुलिस और अपराधियों का गठजोड़ था. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि बजरी के कारोबार में भी इसी तरह का खेल चल रहा है, जहां पुलिस बजरी माफिया से मिलकर बजरी के कारोबार में सहयोग कर रही है.

पढ़ें: प्रदेश को जल्द मिलेगी सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की सौगात : ऊर्जा मंत्री

किरोड़ी लाल ने आगे कहा कि पीटीआई चयनित अभ्यार्थियों को सरकार ने नौकरी देने का वादा किया, उन्हें नौकरी तो दी नहीं बल्कि उन पर लाठीचार्ज कर दिया. महिलाओं के साथ भी बदसलूकी करते हुए मारपीट की गई. इसके साथ ही किरोड़ी लाल मीणा ने खोनागोरियां की घटना को लेकर कहा कि एक अखबार बांटने वाले की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर जब मृतक के परिजन और समर्थक थाने पर कार्रवाई के लिए गए तो पुलिस ने उनके खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर ली. पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा भी नहीं दिया गया है.

उन्होंने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार निरंकुश है और यहां जंगलराज चल रहा है. मीणा ने कहा कि सरकार को सावधान होकर काम करने की जरूरत है और जंगलराज खत्म करके कानून का राज चलना चाहिए. पुलिस और अपराधियों का गठजोड़ बंद हो. अगर हालात नहीं सुधरे तो भाजपा जबरदस्त तरीके से सड़कों पर उतरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details