राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार का ध्यान विकास पर नहीं तबादला 'उद्योग' पर है : किरण माहेश्वरी - किरण माहेश्वरी ने कसा तंज

प्रदेश में सरकारी विभागों में हुए कर्मचारियों के धड़ाधड़ तबादलों को लेकर भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी ने प्रदेश सरकार पर तबादला उद्योग चलाने और विकास के काम पूरी तरह ठप करने का आरोप लगाया है.

jaipur news, राजस्थान में तबादलों का दौर

By

Published : Sep 30, 2019, 7:31 PM IST

जयपुर.सरकारी विभाग में तबादलों को लेकर भाजपा ने गहलोत सरकार पर तंज कसा है. पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार का ध्यान विकास पर नहीं बल्कि तबादलों पर है. उन्होंने कहा कि सरकार विकास के काम में 100 फीसदी फेल हो चुकी है.

तबादलों को लेकर भाजपा का गहलोत सरकार पर निशाना

कर्मचारियों में आई अस्थिरता...
सोमवार को मीडिया से बात करते हुए किरण माहेश्वरी ने आरोप लगाया कि 9 माह के कार्यकाल में गहलोत सरकार ने पिछली सरकार द्वारा शुरू किए गए विकास के प्रोजेक्ट को रोकने का काम किया. वहीं, अब तबादला को उद्योग बना दिया. माहेश्वरी के अनुसार प्रदेश के सरकारी विभागों में आई तबादलों की बाढ़ से कर्मचारियों के मन में भय व्याप्त है.

पढ़ें : वंशवाद पर बेनीवाल का कांग्रेस को जवाब, कहा- नारायण को टिकट देना मेरा नहीं लोगों का फैसला

वो खुद को अस्थिर समझने लगे हैं, जिसका सीधा असर सरकारी कामकाज पर दिखने लगा है. बता दें कि हाल ही में सरकारी विभागों में हजारों की संख्या में कर्मचारियों के तबादले हुए हैं, जिसमें भाजपा नेता पैसों के लेनदेन का भी आरोप सरकार के मंत्रियों पर लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details