जयपुर.किरण माहेश्वरी की पिछले 28 अक्टूबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बुखार आने और सांस में तकलीफ होने के बाद उनकी जांच कराई गई थी, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं.
बता दें कि उपचार के लिए उन्हें उदयपुर के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ, तब 7 नवंबर को उन्हें मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया. इससे पहले वे पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों के साथ थी स्थानीय चुनाव में व्यस्त थीं. संभवता इस दौरान ही उन्हें कोरोना का संक्रमण हुआ था.
यह भी पढ़ें:Reet Teacher Recruitment 2018 में नियुक्ति से वंचित बेरोजगारों को सीएम गहलोत की बड़ी सौगात
मिश्र, राजे और पूनिया लगातार ले रहे थे उनके स्वास्थ्य की अपडेट
मेदांता में भर्ती बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए रविवार दोपहर राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी उनके पति से दूरभाष पर बात की थी. वहीं बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया लगातार फोन पर उनके स्वास्थ्य से जुड़ी अपडेट ले रहे थे.
भाजपा में शोक की लहर
ससंद स्पीकर ओम बिरला
राजसमंद (राजस्थान) से विधायक बहन जी का निधन बेहद दुखद है. उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और हितों को संरक्षित करने के लिए समर्पित किया. मेरे लिए उनका निधन व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें. परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.
अशोक गहलोत
भाजपा नेता और राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी के असामयिक निधन से दुखी हूं। इस कठिन समय में उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। भगवान उन्हें यह नुकसान सहने की शक्ति दे. उनकी आत्मा को शांति मिले.
ओम माथुर
कोविड-19 का एक और वज्रपात. राजसमंद विधायक, पूर्व मंत्री पूर्व सांसद श्रीमती किरण माहेश्वरी जी का असमय निधन भाजपा परिवार के लिये बहुत बड़ा नुक़सान है जिसकी पूर्ति सम्भव नहीं. प्रभु उन्हें आत्मसात् करें.
वसुंधरा राजे
स्व. किरण से मेरा गहरा लगाव था. उन्होंने सदैव भाजपा को मजबूती प्रदान की और आजीवन भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में भूमिका निभाई. उनके निधन से संगठन में हुए खालीपन को भरना आसान नहीं होगा. आज वो हमारे बीच नहीं है लेकिन हमारी स्मृतियों में वे सदैव जिंदा रहेंगी.
अशोक परनामी
राजस्थान की पूर्व मंत्री एवं राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिवार को यह आघात को सहन करने की शक्ति दें.
सतीश पूनिया
आज भारतीय जनता पार्टी का परिवार शोक से व्याकुल है, हमारी आदरणीया किरण माहेश्वरी जी का यूँ चले जाना स्तब्ध कर गया, वो संभावनाओं वाली नेता थी,सदन में उनकी वाणी विपक्ष को निरूत्तर कर देती थी,एक सफल जनप्रतिनिधि और संगठक के रूप में उनकी भूमिका अत्यंत प्रभावी थी,अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि.
गोविंद डोटासरा
राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी जी के असामयिक निधन का दुखद समाचार मिला. श्रीमती माहेश्वरी एक सफल जननेता और ओजस्वी वक्ता थी, उनकी कमी सदन को सदैव खलेगी. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने एवं परिवारजनों को यह आघात सहने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.
माहेश्वरी का राजनीतिक जीवन
29 अक्टूबर 1961 में जन्मी किरण माहेश्वरी बीजेपी विधायक, सांसद और राजस्थान सरकार में मंत्री भी रहीं. माहेश्वरी का लंबा राजनीतिक कैरियर रहा है. किरण माहेश्वरी महिला मोर्चा बीजेपी की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. इसके अलावा बीजेपी के केंद्रीय और प्रदेश के संगठनात्मक पदों पर भी माहेश्वरी को कई जिम्मेदारियां मिली थीं. पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री के रूप में रहीं, उनके पास कुछ समय के लिए जलदाय विभाग रहा तो वहीं उच्च शिक्षा विभाग की कमान भी किरण माहेश्वरी ने संभाली थी.
यह भी पढ़ें:Covid 19: गहलोत सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, जानिए क्या बंद रहेगा और क्या खुलेगा
किरण माहेश्वरी के निधन के बाद अब राजस्थान विधानसभा के 200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा के सदस्यों की संख्या घटकर 197 रह गई है. इसके पहले विधायक कैलाश त्रिवेदी और मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का भी निधन हो चुका है.
किरण माहेश्वरी का 'सफरनामा'
- 24 साल की उम्र में राजनीति में सक्रिय हो गईं थी किरण
- 2000 में भाजपा महिला मोर्चा की बनीं प्रदेशाध्यक्ष
- 2003 में राजस्थान भाजपा की पहली महामंत्री भी बनी किरण
- 2004 में गिरिजा व्यास को शिकस्त देकर बनीं सांसद
- 2004 भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री के पद पर रहीं किरण माहेश्वरी
- 2006 में भाजपा महिला मोर्चा की बनी राष्ट्रीय अध्यक्ष
- 2008 में बनीं राजसमंद विधायक
- 2011 में फिर से बनीं भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री
- 2013 में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनीं किरण माहेश्वरी
- भाजपा की फिर से 2013 में विधायक बनीं