राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किन्नर विधायक शबनम मौसी का अलवर में अपमान, प्रदेश सरकार को दी बद्दुआ...कहा- देश से धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगी कांग्रेस - etv bharat Rajasthan news

अलवर में बड़ा किन्नर सम्मेलन आयोजित किया गया है. 26 जुलाई तक चलने वाले इस सम्मेलन में 300 किन्नर शामिल हो रहे हैं. इस दौरान देश की पहली किन्नर विधायक शबनम मौसी भी अलवर सर्किट हाउस पहुंची लेकिन वहां उनको रात्रि विश्राम के लिए कमरा तक (MLA Shabnam mausi curse gehlot government) नहीं दिया गया. विधायक ने अपमान होने पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बद्दुआ देते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश क्या पूरे देश से धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी.

Kinnar MLA Shabnam mausi insulted in Alwar
किन्नर विधायक शबनम मौसी का अलवर में अपमान

By

Published : Jul 16, 2022, 6:38 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 6:46 PM IST

अलवर. जिले में किन्नर समाज का बड़ा सम्मेलन हो रहा है. यह कार्यक्रम 26 जुलाई तक चलेगा. देश भर से करीब 300 किन्नर इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलवर पहुंचे हैं. इस दौरान मध्य प्रदेश से पहली किन्नर विधायक रहीं शबनम मौसी भी अलवर आईं लेकिन यहां सर्किट हाउस में उनका अपमान कर दिया गया. उन्हें रात्रि विश्राम के लिए कमरा तक नहीं दिया गया. ऐसे में कई घंटे तक वह परेशान होती रहीं और बाद में उन्होंने एक दूसरे गेस्ट हाउस में रात बिताई. इस घटनाक्रम के बाद पूर्व विधायक ने गहलोत सरकार को बद्दुआ (MLA Shabnam mausi curse gehlot government) देते हुए कहा कि देश से कांग्रेस धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगी. उदयपुर में हुई घटना के लिए भी उन्होंने गहलोत सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया.

अलवर के कंपनी बाग सड़क मार्ग स्थित मैरिज गार्डन में किन्नर समाज का सम्मेलन हो रहा है. इस दौरान देश के लोगों की सुख-शांति के लिए दुआ मांगी जाएगी. शनिवार को शहर में चाक पूजन कार्यक्रम हुआ. इसके बाद कलश यात्रा, माता के मंदिर में घंटा चढ़ाने की रस्म हुई. इस दौरान अखंड ज्योत जलाई गई है. कार्यक्रम का आयोजन सभी किन्नर समाज के लोग आपस में मिलकर कर रहे हैं. अलवर की रहने वाली किन्नर राखी नायर ने कहा इस कार्यक्रम में देश भर से आए किन्नर समाज के लोग अपनी समस्या रखते हैं. नाचते-गाते हैं और प्रदेश के लोगों के लिए सुख-शांति की दुआ मांगते हैं.

पढ़ें.Sonam Kinnar in Ajmer: अजमेर यात्रा पर बोलीं सोनम किन्नर- सपा में नहीं होता कार्यकर्ताओं का सम्मान, मुखिया को सिर्फ परिवार की चिंता

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के शहडोल अनूपपुर जिले के सोहागपुर विधानसभा सीट से पहली किन्नर विधायक शबनम मौसी भी शुक्रवार रात को अलवर पहुंची. सरकारी प्रोटोकॉल के अनुसार वह अलवर के सर्किट हाउस गईं. उन्होंने रात को रुकने के लिए सर्किट हाउस में मौजूद कर्मचारियों से कमरा मांगा. इस पर कर्मचारियों ने उनसे आईडी कार्ड मांगा, लेकिन जल्दबाजी में वो अपना आईडी कार्ड लाना भूल गईं थीं. उन्होंने अपना परिचय देते हुए सर्किट हाउस कर्मचारियों को पूरी जानकारी दी, लेकिन उसके बाद भी उन्हें कमरा नहीं दिया गया. इसके बाद रात में काफी देर वह परेशान होती रहीं. बाद में अलवर बस स्टैंड के पास एक गेस्ट हाउस में उन्होंने कमरा लेकर रात बिताई. मीडिया से बातचीत में उन्होंने पूरे मामले की जानकारी दी. इस दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार को भी बद्दुआ दी.

पढ़ें.नागौर में 51 साल बाद अखिल भारतीय मंगलामुखी किन्नर सम्मेलन

उदयपुर हत्याकांड के गहलोत सरकार को ठहराया जिम्मेदार
उन्होंने कहा कि राजस्थान के जो हालात हैं, उसके लिए प्रदेश की सरकार है ही जिम्मेदार है. कांग्रेस में ऐसे तत्व हैं जो लगातार समाज में गड़बड़ी फैला रहे हैं. उनका काम गड़बड़ी फैलाना ही है. अगर गहलोत सरकार का यही हाल रहा तो आने वाले समय में प्रदेश क्या पूरे देश से कांग्रेस साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि उदयपुर जैसी घटना लोगों को डराने के लिए अंजाम दी जाती है. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को चुनाव में किन्नरों को भी टिकट देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा हो या कांग्रेस सभी डरते हैं कि टिकट दिया तो वे चुनाव जीत जाएंगे. इसलिए उनको पार्टी में शामिल नहीं किया जाता. सदस्यता नहीं दी जाती है और न चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया जाता है. शबनम मौसी पर साल 2005 में फिल्म भी बन चुकी है. वह 1998 से 2003 तक विधायक रहीं हैं. उन्होंने कहा कि कई किन्नर ऐसे हैं जो राजनीति में सक्रिय रहकर चुनाव लड़ना चाहते हैं.

अलवर में होंगे कार्यक्रम
किन्नर सम्मेलन में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हरियाणा, दिल्ली, असम, मेघालय, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, पंजाब महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित देश के कोने-कोने से किन्नर समाज के लोग पहुंचे हैं. जिले में शनिवार को चाक पूजन कार्यक्रम हुआ. इस दौरान शहर में यात्रा निकलने के साथ जगह-जगह स्वागत किया गया. इसके अलावा कलश पूजन घंटा चढ़ाने की प्रक्रिया सहित कई कार्यक्रम होंगे.

Last Updated : Jul 16, 2022, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details