जयपुर.13 अगस्त वर्ल्ड ऑर्गन डोनेशन डे (World organ donation day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इसी मौके पर राज्य सरकार ने मरीजों को एक बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत किडनी ट्रांसप्लांट पैकेज में बढ़ोतरी कर दी (kidney transplant package in Chiranjeevi Yojana) है. दरअसल विभिन्न अस्पतालों और जिला प्रशासन से किडनी ट्रांसप्लांन्ट के पैकेज को बढ़ाने के सुझाव दिए गए थे, जिसे अब लागू करने के आदेश विभाग ने जारी कर दिए हैं.
चिरंजीवी योजना में अब किडनी ट्रांसप्लांट की राशि 3,62,918 रुपए से बढ़ाकर 6,13823 रुपए कर दी है. साथ ही किडनी ट्रांसप्लांट से जुड़े पैकेज में फॉलोअप और सुविधा के लिए एक नया पैकेज भी जोड़ा गया है. इसके जुड़ने से किडनी ट्रांसप्लांट में पैकेज की संख्या 5 से बढ़कर 6 हो गई है. इस बढ़ी हुई दर और नए पैकेज से अस्पताल मरीजों का और बेहतर ढंग से इलाज कर पायेंगे. जिससे मरीजों को इस महंगे और मुश्किल ऑपरेशन में कोई समस्या नहीं आएगी. चिरंजीवी योजना में अब तक 58 मरीजों का सफलतापूर्वक निशुल्क किडनी ट्रांसप्लांट किया जा चुका है.