राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Kidnapping in Jaipur: वृद्धा का अपहरण कर मांगी 50 हजार रुपए की फिरौती - बुजुर्ग महिला का अपहरण

जयपुर के मुरलीपुरा थाने इलाके में 28 सितंबर को एक 75 वर्षीय वृद्धा का अपहरण हो (Woman Kidnapping in Jaipur) गया था, जिसके बाद अपरणकर्ताओं दो दिनों से परिजनों से फिरौती की मांग कर रहे हैं. जिसपर पुलिस ने शुक्रवार देर रात मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.

Woman Kidnapping in Jaipur
मुरलीपुरा थाना

By

Published : Oct 8, 2022, 3:27 PM IST

जयपुर. राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में एक 75 वर्षीय वृद्धा का अपहरण कर 50 हजार रुपए की फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया (Woman Kidnapping in Jaipur) है. 75 साल की बुजुर्ग महिला का अपहरण होने के बाद से पूरे शहर में सनसनी फैली हुई है. पूरे शहर की पुलिस हर संभव तरीके से वृद्धा को तलाश करने की कोशिश कर रही है. सबूत के नाम पर पुलिस के पास कुछ मोबाइल नंबर हैं जिनसे फिरौती के लिए इंटरनेट कॉल किया गया है, लेकिन वे नंबर भी फिलहाल बंद आ रहे हैं. मुरलीपुरा पुलिस ने पहले 29 सितंबर को गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था, लेकिन फिरौती के लिए कॉल आने के बाद शुक्रवार रात पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है

डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि ढेहर के बालाजी क्षेत्र के नजदीक रहने वाले कुंदन लाल ने मामला दर्ज कराया है कि उनकी माताजी संतरा देवी पिछले महीने की 28 तारीख को पास ही स्थित ढेहर के बालाजी मंदिर में शाम करीब साढ़े छह बजे दर्शन करने गई थीं, जो मंदिर से देर तक नहीं लौटीं तो परिवार को चिंता हुई. परिवार ने तलाश शुरू की. लेकिन माताजी नहीं मिली, रात करीब साढे ग्यारह बजे पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने सर्च अभियान शुरु किया और अगले दिन यानि 29 सितंबर को माताजी की मिसिंग का केस दर्ज कर लिया.

पढ़ें:राजस्थानः प्रागपुरा से युवती का अपहरण कर नशे का इंजेक्शन लगा कार में गैंगरेप

पुलिस महिला की तलाश में जुटी: उसके बाद परिवार और शहर की पुलिस उन्हें तलाश करने में लगी रही. वहीं दो दिन पहले कुंदन लाल के पास कुछ इंटरनेट कॉल आए और इन नंबर से उनकी मां के बारे में बात हुई. फोन करने वाले ने बताया कि माताजी का अपहरण कर लिया गया है और 50 हजार रुपए फिरौती मिलेगी तो मां को वापस छोड़ देंगे. कई बार कॉल आने के बाद मुरलीपुरा पुलिस को इसकी सूचना दी गई और पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिन नंबरों का प्रयोग कर इंटरनेट कॉलिंग की जा रही है उन नंबरों पर नॉर्मल कॉल नहीं लग रही है. साथ ही नंबर बिहार के किसी व्यक्ति के नाम से जारी होना सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और टेक्निकल टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details