राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

घरवालों से पैसे ऐंठने को दोस्त के साथ मिलकर रची अपहरण की साजिश, फोन करवाकर मांगी 2 लाख फिरौती...गिरफ्तार

राजधानी जयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके के युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची. उसने दोस्त से फोन करवाकर घरवालों से रुपये मांगे लेकिन परिजनों ने शिकायत पुलिस से कर दी. पुलिस जाल बिछाकर दोनों को पकड़ा तो मामले का खुलासा हो गया.

By

Published : Jun 29, 2021, 11:11 PM IST

पैसे के लिए खुद के अपहरण की साजिश

जयपुर. राजधानी जयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके में 21 वर्षीय युवक ने अपने ही घर वालों से रुपये हड़पने के लिए ऐसा प्लान बनाया जिसे जानने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई. अपने ही घर वालों से पैसे लेने के लिए युवक ने दोस्त के साथ मिलकर खुद के अपहरण का प्लान बनाया और दोस्त से फोन करावाकर फिरौती की मांग की. परिजनों ने पुलिस ने शिकायत की तो आईटी सेल मामले की छानबीन करने में लग गई और युवक और उसके दोस्त को पकड़ लिया तो सच सामने आ गया.

दरअसल प्रताप नगर के सेक्टर 26 में रहने वाले 21 वर्षीय रोहित ने रुपयों की आवश्यकता होने पर अपने उत्तर प्रदेश के आगरा में रहने वाले दोस्त अरुण उर्फ टिंकू से बातचीत की और अरुण से रुपयों की मांग की. अरुण ने लॉकडाउन के चलते काम धंधा ठप होने का हवाला देकर रुपए नहीं होने की बात कही. इस पर रोहित ने एक प्लान बनाया और अरुण को आर्थिक मदद का वादा कर तुरंत जयपुर आने और उसके कहे अनुसार एक काम करने के लिए कहा. अरुण को भी रुपयों की बेहद आवश्यकता थी इसलिए वह रोहित के बुलाने पर जयपुर आ गया.

पढ़ें:रेप की कोशिश करने पर महिला ने मारा था थप्पड़, आरोपी ने बदला लेने के लिए सिर पत्थर से कुचला

दो लाख मांगी फिरौती

जयपुर आने पर अरुण से रोहित ने बताया कि उसके परिवार वालों के पास कुछ राशि पड़ी है जिसे वह मांगने पर नहीं देंगे, लेकिन उसे दूसरे तरीके से हासिल किया जा सकता है. इसके बाद रोहित ने अरुण के साथ मिलकर खुद के अपहरण का प्लान बनाया और अपने ही मोबाइल से अरुण के जरिए अपनी बहन को फोन कर 2 लाख रुपए की फिरौती मांगी. इसके साथ ही फिरौती की राशि मंगलवार देर शाम तक नहीं देने पर रोहित को जान से मारने की धमकी दी. इस पर रोहित के परिजनों ने तुरंत प्रतापनगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया और अपहरणकर्ता की ओर से 2 लाख की फिरौती मांगने की बात बताई.

डीएसटी और आईटी सेल जुटी थी जांच में

मामले की गंभीरता को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ईस्ट और आईटी सेल को मामले को तुरंत सुलझाने में लगा दिया गया. पुलिस ने जाल बिछाकर फिरौती की राशि लेने के लिए अपहरणकर्ता को एक स्थान पर बुलाया. जैसे ही एक ऑटो में सवार होकर रोहित और अरुण फिरौती की राशि लेने पहुंचे, पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. पकड़े जाने पर अरुण ने सच उगल दिया और रोहित के अपहरण के प्लान के बारे में पुलिस को बता दिया. अपहरण का मामला झूठा होने पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली और रोहित व अरुण को गिरफ्तार कर थाने ले आई जहां पर दोनों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details