राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SMS अस्पताल से मासूम के अपहरण का मामला: पुलिस ने संदिग्ध का पोस्टर जारी कर आमजन से की मदद की अपील - Rajasthan hindi news

एसएमएस अस्पताल से मासूम के अपहरण के मामले (kidnapping Case of innocent from SMS hospital) में 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. ऐसे में पुलिस ने संदिग्ध युवक का पोस्टर जारी कर आमजन से मदद की अपील की है.

Police issued poster of suspect
Police issued poster of suspect

By

Published : Aug 5, 2022, 8:30 PM IST

जयपुर. प्रदेश के एसएमएस अस्पताल से मासूम के अपहरण के मामले (kidnapping Case of innocent from SMS hospital) में पुलिस के हाथ 48 घंटे बाद भी खाली हैं. 3 अगस्त को अस्पताल से 4 माह के मासूम से अपहरण के प्रकरण में पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ अस्पताल कर्मचारियों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. 150 पुलिस कर्मियों की टीम मासूम और बदमाश की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन कोई ठोस सुराग उसके हाथ नहीं लग सका है. अब पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति का पोस्टर जारी कर पब्लिक (Police issued poster of suspect) से भी मदद की अपील की है.

यूपी, एमपी और दिल्ली भेजी गई टीम: मासूम का अपहरण करने वाले बदमाश की तलाश में पुलिस की टीमें यूपी, मध्य प्रदेश और दिल्ली भी भेजी गईं हैं. वहीं वारदात को 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद अब जयपुर पुलिस ने अपहरणकर्ता का पोस्टर जारी कर आमजन से सहयोग की अपील की है. पुलिस ने अपने पोस्टर में इस बात का भी जिक्र किया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति को उचित इनाम राशि भी दी जाएगी.

पढ़ें.SMS अस्पताल के बाहर से बच्चे का अपहरण, 17 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

वहीं इस पूरे प्रकरण पर डीसीपी ईस्ट राजीव पचार का कहना है कि 4 महीने के बच्चे को तलाशने की पूरी कोशिश जयपुर पुलिस कर रही है. बच्चे का अपहरण करने वाला बदमाश पिछले कई दिनों से एसएमएस अस्पताल के अंदर और बाहर घूमता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. फुटेज के आधार पर पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपी के संपर्क में और कौन-कौन लोग थे. जयपुर पुलिस की टेक्निकल टीम को भी बदमाश की जानकारी जुटाने में लगा रखा है.

पढ़ें.Child Kidnapping in SMS : अस्पताल की ये कैसी सुरक्षा, 50 फीसदी से अधिक CCTV कैमरा खराब

हालांकि मामले में अब तक किसी भी तरह की कोई सफलता पुलिस के हाथ नहीं लग सकी है. वहीं पुलिस अब तक 50 से अधिक संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर चुकी है. पुलिस के तमाम आला अधिकारी एसएमएस हॉस्पिटल थाने में कैंप कर रहे हैं और मासूम की तलाश में जुटी हुई पुलिस टीम को डायरेक्शन भी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details