राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लग्जरी कार सहित युवक का अपहरण कर मांगी 20 लाख की फिरौती, जानें पूरा मामला - जयपुर में अपहरण

राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में एक युवक का लग्जरी कार सहित अपहरण कर ले जाने और फोन कर युवक के परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में दौलतपुरा निवासी रमेश मीणा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

kidnapping-a-young-man-with-a-car
लग्जरी कार सहित युवक का अपहरण कर मांगी 20 लाख की फिरौती

By

Published : Sep 8, 2021, 12:08 PM IST

जयपुर. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि उसका भाई बाबूलाल मीणा मंगलवार रात करीब 12:30 बजे अपने चचेरे भाई विक्रम मीणा के साथ लग्जरी कार में बिलोची पेट्रोल पंप पर गया था. जहां पर रात को 1 बजे के करीब 3 से 4 गाड़ियों में सवार होकर 15-20 बदमाश आए. बदमाशों ने बाबूलाल व विक्रम के साथ मारपीट कर उनका मोबाइल और पर्स लूट लिया. इसके बाद बदमाशों ने लग्जरी कार अपने साथ ले जाने का प्रयास किया तो बाबूलाल ने बदमाशों का विरोध किया.

जिस पर बदमाश बाबूलाल को उसकी ही लग्जरी कार में पटक कर उसका अपहरण कर अपने साथ ले गए. वहीं, बाबूलाल का चचेरा भाई विक्रम जैसे तैसे बदमाशों के चंगुल से मुक्त होकर भागता हुआ घर पहुंचा और परिजनों को वारदात के बारे में जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर बाबूलाल की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं मिला. परिजन बाबूलाल को तलाश रहे थे, तभी उनके मोबाइल पर एक बदमाश ने फोन कर बाबूलाल को छोड़ने की एवज में 8 लाख रुपये की मांग की.

पढ़ें :गच्चा दे गई दुल्हन, पहले से शादीशुदा थी...उड़ा ले गई 20 तोला सोना, 50 चांदी के आभूषण और नकदी

इसके थोड़ी देर बाद एक दूसरे नंबर से बदमाश ने फोन कर 8 लाख की जगह 20 लाख रुपये लेकर निवारू पुलिया के पास या वैशाली नगर आने के लिए कहा. इसके बाद परिजनों ने हरमाड़ा थाने पहुंच पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मोबाइल नंबर और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करना शुरू किया है.

यहां इनकम टैक्स कॉलोनी से 17 साल की किशोरी का अपहरण...

राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में गुरुवार शाम को इनकम टैक्स कॉलोनी से कार सवार चार बदमाशों द्वारा एक 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर ले जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में किशोरी के मामा विनोद कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि 17 वर्षीय जया बुनकर घर के बाहर टहल रही थी, तभी एक सफेद गाड़ी में सवार होकर आए 4 बदमाश उसका अपहरण कर ले गए.

इस दौरान जब पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने शोर मचाया तो बदमाश उस व्यक्ति का मोबाइल भी छीन कर ले गए. इसके बाद किशोरी के मामा ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई. किशोरी के मामा को अपहरण के पीछे एक व्यक्ति पर शक है, जिससे पूर्व में कहासुनी होने पर उसके खिलाफ फागी थाने में मामला दर्ज करवाया गया था और तब से ही वह रंजिश पाले बैठा है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तमाम पहलुओं पर जांच करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details