राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा नेताओं का वीसी के जरिए बैठकों का दौर जारी, खन्ना और पूनिया ने ली मीडिया प्रकोष्ठ की बैठक - भाजपा नेताओं की बैठक

भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने मंगलवार को प्रदेश प्रवक्ताओं, पैनलिस्ट, मीडिया प्रभारी, जिलों के मीडिया प्रभारियों को ऑडियो ब्रिज के माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान खन्ना ने कहा कि कोरोना संकट के समय में मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बढ़ गई है.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
खन्ना और पूनिया ने ली मीडिया प्रकोष्ठ की बैठक

By

Published : May 26, 2020, 9:05 PM IST

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल के दौरान प्रदेश भाजपा नेताओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठकों का दौर जारी है. बता दें कि मंगलवार को भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने प्रदेश प्रवक्ताओं, पैनलिस्ट, मीडिया प्रभारी, जिलों के मीडिया प्रभारियों को ऑडियो ब्रिज के माध्यम से संबोधित किया.

इस दौरान खन्ना ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भारत सरकार ने जो पैकेज दिया है, उसका प्रचार प्रसार मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा होना चाहिए. ताकि उन लोगों को इसका लाभ मिल सके जो इसके वास्तविक लाभार्थी हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय में मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बढ़ गई है. जनता तक हर सही खबर पहुंचाने में उनका बड़ा योगदान है.

खन्ना ने कहा कि प्रवक्ता और पैनलिस्ट को भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी मीडिया के समक्ष पुरजोर तरीके से रखनी चाहिए. ऑडियो ब्रिज को संबोधित करते हुए डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि पिछले 1 वर्ष में भारत सरकार ने अनेकों ऐसे काम किए, जिस पर हम सभी देशवासियों को गर्व है.

यह भी पढ़ें-हाल-ए-मौसम: Sevier heat wave की चपेट में चूरू, दिन का पारा 47 डिग्री के पार

पूनिया ने कहा कि बीजेपी मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं को इन सब कामों को जनता में ले जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय में भी भारत सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए जो प्रयास किए, उसकी सराहना पूरी दुनिया कर रही है. दुनिया के विकसित देशों ने भी इस बीमारी के सामने समर्पण कर दिया, तब भी भारत सरकार ने अपनी इच्छाशक्ति के दम पर इस पर बहुत हद तक काबू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details