जयपुर.कोरोना वायरस के खिलाफ हर कोई अपने जतन लगाकर जंग लड़ने में लगा हुआ है. ऐसे में खादी कपड़े को बनाने वाली इकाई भी आप अपना योगदान देने में पीछे नहीं है. खासतौर पर खादी ऐसे लोगों के लिए मास्क तैयार कर रही है. जो हरे काले या नीले मास्क से अब बोरियत महसूस करने लगे हैं. अब उन लोगों के सामने रंग-बिरंगे मास्क कोरोना वायरस लड़ने में मदद करेंगे.
खादी के रंग-बिरंगे मास्क
जयपुर के बजाज नगर में स्थित खादी ग्रामद्योग संस्थान इस बार 10 हजार मास्क तैयार कर रहा है. जो विभिन्न रंगों के होंगे. जिन्हें जल्द ही बाजार में उपलब्ध करवाया जाएगा. खादी ग्रामोद्योग संस्थान करीब तीन हजार मास्क सरकार को नि:शुल्क देगा. वहीं 7 हजार के करीब मास्कों को अपने विभिन्न काउंटर्स के जरिए बाजार में बिक्री के लिए साझा करेगा.
बता दें इसके लिए खादी संस्थान ने विशेष रुप से अपने यहां पर मशीन लगाकर कारीगर बैठा दिया है. जो रोजाना लगभग 3 हजार मास्क तैयार कर रहा है. अब जल्द खाद्य विभाग इन्हें सरकार और बाजार के लिए सुपुर्द करेगा.