जयपुर. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर सरकार की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जयपुर के बिरला सभागार में खादी हेरिटेज फैशन शो का आयोजन किया गया. जहां राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मास्टर आर्टिजंस ने अपने खादी कलेक्शन को रैंप पर उतारा.
पढ़ें- तबादलों पर मंत्री डोटासरा की सफाई, कहा- राजनीतिक रूप से प्रताड़ित शिक्षकों का किया गया ट्रांसफर
कार्यक्रम में राजस्थान मास्टर क्राफ्ट्समैन के साथ-साथ देशभर के प्रमुख खादी फैशन डिजाइनर्स के कलेक्शन आकर्षण का केंद्र रहे. मास्टर क्राफ्ट्समैन द्वारा कोटा डोरिया, खादी, चंदेरी, ब्लॉक प्रिंट, जरी और गोटा पत्ती के कलेक्शन को प्रदर्शित करने के साथ फैशन शो की शुरुआत हुई.
जयपुर में खादी हेरिटेज फैशन शो का आयोजन इसके बाद नसरुद्दीन अंसारी, मोहम्मद यासीन और अब्दुल हकीम सहित टॉप डिजाइनर्स ने अपना कलेक्शन फैशन लवर्स के सामने शोकेस किया. फैशन शो के दौरान खादी डिजाइनर्स का खूबसूरत कलेक्शन पेश किया गया. रैंप पर मॉडल्स ने एक से बढ़कर एक खादी के कलेक्शन को शोकेस किया.
सुपर मॉडल्स ने रैंप पर खादी डिजाइनर्स के कलेक्शन को शोकेस किया. इस दौरान कला एवं संस्कृति मंत्री बीड़ी कल्ला, कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा, महापौर विष्णु लाटा, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, पर्यटन कला एवं संस्कृति सचिव श्रेया गुहा सहित आला अधिकारी मौजूद रहे.