राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यूपी चुनाव में अच्छी सीटें लेकर आएगी कांग्रेस, भाजपा की होगी हार : खाचरियावास - जनसेवक आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे खाचरियावास

सिविल लाइंस विधानसभा के वार्ड नंबर 35 में रविवार को जनसेवक आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस के अच्छी सीटें लेकर आने और भाजपा की हार (Khachariyawas Target On BJP) का दावा किया. साथ ही खाचरियावास ने हेरिटेज नगर निगम की मेयर के खिलाफ बगावत के मामले के भी जल्द समाधान की बात कही.

Khachariyawas Target On BJP
जनसेवक आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे खाचरियावास

By

Published : Feb 6, 2022, 1:59 PM IST

Updated : Feb 6, 2022, 5:59 PM IST

जयपुर. सिविल लाइंस विधानसभा के वार्ड नंबर 35 में रविवार को जनसेवक आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस के अच्छी सीटें लेकर आने और भाजपा की हार (Khachariyawas Said BJP Will Be Defeated In UP Chunav) का दावा किया. साथ ही खाचरियावास ने हेरिटेज नगर निगम की मेयर के खिलाफ बगावत के मामले के भी जल्द समाधान की बात कही.

वार्ड नंबर 35 स्थित तत्कालेश्वर मंदिर के पास जनसेवक आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सामने पानी, बिजली, सड़क और सीवरेज की समस्याओं को रखा. खाचरियावास सिविल लाइन्स से विधायक है. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने तत्कालेश्वर मंदिर के पुनरुद्धार के लिए 15 लाख रुपए देने की भी घोषणा की. इस दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने स्थानीय लोगों से आने वाले चुनाव में उन्हें जिताने की भी अपील की.

जनसेवक आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे खाचरियावास

उन्होंने कहा कि पिछले 3 चुनाव में इस भाग संख्या से उन्हें बहुत कम वोट मिले हैं. उन्होंने यह भी वादा किया कि स्थानीय लोगों का कोई भी काम पेंडिंग नहीं रखा जाएगा. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि काम उन्हीं लोगों का होता है जिनका काम सुदर्शन चक्र धारी चाहता है. मेरे चाहने से कुछ नहीं होता. उन्होंने कहा कि जब गोविंद देव जी का मंदिर बनाया गया था तो यहां के राजा ने भी पट्टे में ठिकाना गोविंद देव जी लिखा था.

पढ़ें : Khachariyawas Kite flying in Jaipur : इस बार कटेगी यूपी समेत पांच राज्यों में भाजपा की पतंग - प्रताप सिंह खाचरियावास

मैं भी जिद्दी हूं, जनता के सारे काम होंगे :कार्यक्रम के बाद प्रताप सिंह खाचरियावास ने सरकारी विभागों के अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि मैं भी बहुत जिद्दी हूं, प्रशासन शहरों के संग और प्रशासन गांव के संग अभियान में जनता के जो भी काम रह गए हैं उन्हें जरूर किया पूरा किया जाएगा. दोनों अभियान आम जनता की भलाई के लिए चलाए गए थे. लेकिन कई जगह पर अधिकारियों ने काम नहीं किया.

पढ़ें : मेयर पर भड़के खाचरियावास..कहा- कांग्रेस की शक्ल पर मिला है निर्दलीय पार्षदों का समर्थन

प्रताप सिंह खाचरियावास कई बार बैठकों में अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी भी समय है इससे पहले 2 साल कोरोना में खो चुके है. जनता का काम नहीं हुआ है तो प्लानिंग में बदलाव कर जनता का पूरा काम किया जाएगा. नियमन का कार्य धीमी गति से चलने के सवाल पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस जब भी आती है वह लोगों को पट्टे देने का काम करती है. लेकिन भाजपा ने अपने राज में यह काम कभी नहीं किया.

पार्षदों की बैठक बुलाकर करेंगे समाधान :हैरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर के खिलाफ एक बार फिर बगावत होने के सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि जल्द ही पार्षदों की मीटिंग बुलाकर इस मामले का भी निपटारा किया जाएगा. आपको बता दें कि शनिवार को हवामहल विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों ने मेयर का चेहरा बदलने को लेकर बैठक की थी.

सिविल लाइन्स जोन विकास के मामले में प्रदेश में नंबर वन : खाचरियावास

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से विकास के कामों में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में सिविल लाइन्स जोन विकास के कार्य के मामले में नंबर वन है, यह काम नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर के प्रयासों से हुआ है. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री खाचरियावास ने रविवार को सिविल लाइन्स जोन के वार्ड संख्या 43 की सत्येंद्र कॉलोनी में 50 लाख रुपए की लागत से एक किलोमीटर तक डाले जाने वाली सीवरेज लाइन के शिलान्यास कार्यक्रम में यह बात कही.

खाचरियावास ने कहा कि सिविल लाइन्स जोन क्षेत्र में विकास कार्यों के साथ लोगों की मदद में कोई कमी नहीं आएगी. जो भी समस्या या परेशानी हो उसको बताएं, उसका समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा. उन्होंने लोगों से आपसी प्यार, प्रेम, शांति एवं भाईचारे से आपस में मिलजुल कर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि आप परिवार के लोगों का जब प्यार व सहयोग मिलता रहेगा और हर काम संभव होता रहेगा. नगर निगम जयपुर हेरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि मंत्री के सहयोग से सत्येंद्र कॉलोनी की सीवरेज की बहुत पुरानी मांग को पूरा किया गया है. हमारा लक्ष्य एवं जिम्मेदारी है कि अंतिम छोर में बैठे गरीब व्यक्ति की मदद करना.

उन्होंने कहा कि शहर में महापौर बनकर नहीं, लोगों की बेटी बनकर काम कर रही हूं. अब तक जो सहयोग मिल रहा है वह हमेशा मुझे कॉलोनी वासियों से मिलता रहे ऐसा मेरा विश्वास है. उन्होंने वार्ड के लोगों को विश्वास दिलाया कि किसी तरह की समस्या हो तो वह 24 घंटे में उनकी समस्या के समाधान के लिए तैयार हूं. कार्यक्रम से पहले खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास व महापौर मुनेश गुर्जर का मुख्य सड़क से सत्येंद्र कॉलोनी तक गाजे-बाजे के साथ बग्गी में बिठा कर ले जाया गया. रास्ते में कॉलोनी वासियों ने जगह जगह फूल मालाओं से उनका स्वागत किया.

Last Updated : Feb 6, 2022, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details