राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निगम अधिकारियों पर भड़के खाचरियावास, आवेदनों का जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश...

हेरिटेज नगर निगम (Heritage Nagar Nigam Jaipur) के वार्ड 31 में नहरी का नाका पूर्व योजना में वाल्मीकि समाज के 64 क्वार्टर हैं, जिन्हें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Ex Prime Minister Indira Gandhi) ने आवंटन पत्र दिए थे. लेकिन वहां के लोग अभी भी पट्टों के लिए भटक रहे हैं. जिस पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Khachariyawas Raged on Corporation Officials) ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निगम अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. मंगलवार को हेरिटेज निगम मुख्यालय पहुंचे मंत्री खाचरियावास ने प्रशासन शहरों के संग अभियान की धीमी गति का ठीकरा अधिकारियों के सिर फोड़ते हुए प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए.

Khachariyawas Raged on Corporation Officials
प्रशासन शहरों के संग अभियान की धीमी गति का ठीकरा अधिकारियों के सिर

By

Published : Nov 30, 2021, 6:30 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 6:49 PM IST

जयपुर. अक्टूबर से शुरू हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान में हेरिटेज नगर निगम को अब तक 5499 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनमें से 1105 पट्टे जारी किए गए हैं, जबकि 2200 पट्टे निरस्त किए गए हैं. अभियान में सभी नगर निगमों में हेरिटेज नगर निगम भले ही पट्टे देने में सबसे आगे हो, लेकिन जारी किए गए पट्टों की संख्या सरकार की मंशा के अनुरूप नहीं है. इनमें भी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के विधानसभा क्षेत्र सिविल लाइंस में ही सबसे कम 103 पट्टे बांटे गए हैं. इस पर मंत्री ने अब खुद मोर्चा संभालने की बात कही है.

वहीं, खाचरियावास ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में मुख्यमंत्री के फोटो के साथ विज्ञापन छप रहे हैं, जिसमें सरकार की ओर से दी गई राहतों का ब्योरा है, फिर भी अधिकारी ढिलाई बरत रहे हैं. लेकिन अब हेरिटेज निगम में पट्टा देने की गति बढ़ाई जाएगी. मेयर और कमिश्नर को निर्देश दिए गए हैं कि वो अलग-अलग जोन के अधिकारियों के साथ बैठें और उन्हें क्या दिक्कत आ रही है, उन्हें दूर करें. यदि परेशानी का हल न निकले तो शांति धारीवाल के पास जाएंगे. वो यूडीएच के बड़े खिलाड़ी हैं. शहर की आम आवाम को अपनी जमीन का पट्टा मिले, इसके लिए ग्रेटर निगम और जेडीए भी जाएंगे. वहां भी कॉलोनी वाइज लोगों को बुलाकर राहत दी जाएगी.

निगम अधिकारियों पर भड़के खाचरियावास...

पढ़ें :Pratap Singh Khachariyawas on BVG : एक जोन में निगम संसाधनों से शुरू होगी सफाई व्यवस्था, फिर करेंगे BVG की विदाई

मंत्री ने अब तक अभियान के फेल होने का कारण बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने पिछले कार्यकाल में अभियान चलाकर पट्टे वितरित किए थे. उसके बाद पूर्वर्ती बीजेपी सरकार ने एक पट्टा नहीं दिया. अब दोबारा कांग्रेस ने अभियान शुरू किया है और ये अभियान तब तक चलेगा जब तक अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को पट्टा न मिल जाए. खाचरियावास ने बैठकों में पार्षदों को नहीं बुलाए जाने पर उनकी नाराजगी को जायज बताते हुए कहा कि मेयर भी पहले पार्षद हैं. अब महापौर और कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि वो पार्षदों के साथ मिलकर मीटिंग करें और अभियान से संबंधित जानकारी दें. जोन उपायुक्त उनके क्षेत्र में लगने वाले शिविर की जानकारी पार्षदों को दें.

पढ़ें :Swachh Survekshan 2021 : स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ने के बाद अब रैंक सुधारने के लिए नई चुनौतियों पर भी पाना होगा पार

वहीं, उप विभाजन के पेंडिंग प्रकरणों पर भी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सवाल खड़े किए. इस पर महापौर ने कहा कि आयुक्त विदेश यात्रा पर चले गए थे, जिसकी वजह से कुछ पेंडेंसी आ गई है. लेकिन इनका निस्तारण भी जल्द से जल्द कर दिया जाएगा. अब नोटिस निकाला जा रहा है कि 1 सप्ताह के अंदर हर टेबल से फाइल निकल जाए. नोटशीट चलाकर उपायुक्तों को भी पाबंद किया जाएगा कि उनके क्षेत्र में लगने वाले शिविरों की जानकारी पार्षदों को भी दी जाए.

Last Updated : Nov 30, 2021, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details