राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Khachariyawas Response On Alwar Rape Case: खाचरियावास ने कहा- अपराधी बचेंगे नहीं, RLP विधायक नारायण बेनीवाल ने लीपापोती का लगाया आरोप - Khachariyawas Response On Alwar Rape Case

प्रदेश के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अलवर रेप मामले पर विपक्ष की ओर से हो रही राजनीति को गलत करार (Khachariyawas Response On Alwar Rape Case) दिया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा बच्ची के नाम पर सियासत कर रही है. जो ठीक नहीं है. खाद्य मंत्री बोले कि उनकी सरकार अपराधियों को फांसी पर लटकाने की ख्वाहिश रखती है जबकि भाजपा राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहती है. वहीं, आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल ने सरकार पर लीपापोती का आरोप लगाया.

Khachariyawas Response On Alwar Rape Case
भाजपा पर बच्ची के नाम पर राजनीति का लगाया आरोप

By

Published : Jan 15, 2022, 2:01 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 4:44 PM IST

जयपुर. अलवर जिले में मूक-बधिर नाबालिग के साथ हुई घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी ( Politics Over Alwar Rape Case) पूरे चरम पर है. भाजपा इस घटनाक्रम को लेकर अब सीबीआई जांच की मांग करते हुए एक बार फिर गहलोत सरकार और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है.

भाजपा ने 17 और 18 जनवरी को प्रदेश के सभी उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करने का एलान किया है. इस पर अब गहलोत सरकार में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार (Khachariyawas Lambasted BJP On Alwar Case) किया है.

पढ़ें- अलवर विमंदित बालिका मामला: पूनिया बोले- सरकार का U Turn खड़ा कर रहा सवाल, मामले की जांच करे CBI

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ( Khachariyawas Lambasted BJP On Alwar Case) ने कहा कि भाजपा अगर हमारी जांच और हमारे ऊपर भरोसा करेगी तो फिर भाजपा की राजनीति की दुकान उठ जाएगी. यही कारण है कि भाजपा अपराधियों को नहीं पकड़वाना चाहती है और उनको नाबालिक के दर्द से भी मतलब नहीं है. उनको केवल राजनीतिक रोटियां सेकनी है. मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि अपराधी पकड़े जाएं और उन्हें फांसी पर चढ़ाया जाए लेकिन भाजपा यह चाहती है कि अपराधी जितने दिन तक नहीं पकड़े जाएं तब तक यह मुद्दा जिंदा रहे. यह भाजपा की गंदी सोच है. हम इसी का विरोध करते हैं.

खाचरियावास बोले भाजपा सेंक रही राजनैतिक रोटी

भाजपा राजनीति के लिए कर रही प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि अगर भाजपा प्रदर्शन करना चाहती है तो उन्हें कोई मना नहीं कर रहा. लेकिन वह प्रदर्शन न्याय के लिए नहीं राजनीति ( Khachariyawas Says BJP Playing Politics On Minor) के लिए कर रही है. बच्ची के दर्द और परेशानी में भी भाजपा अपना राजनीतिक फायदा ढूंढ रही है. जबकि इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होंगे चाहे वह पाताल में भी छुप जाएं लेकिन अपराधियों को ढूंढ कर सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.

पढ़ें- Rape in Alwar :अलवर में मंदबुद्धि किशोरी से रेप कर पुल पर फेंका

पढ़ें- Alwar rape case को लेकर जिला कलेक्टर का बड़ा बयान, कहा- मेडिकल रिपोर्ट से पहले दुष्कर्म कहना होगी जल्दबाजी

पढ़ें- Kirodi Lal Meena On Alwar Rape Case: मीणा बोले- मामला दबाने में जुटी सरकार

दुष्कर्म को लेकर पुलिस और डॉक्टर करेंगे साफ

अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. जब पुलिस और डॉक्टर यह कहते नजर आ रहे हैं कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हो रही है. इस मामले पर बोलते हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा की रेप हुआ है या नहीं यह पुलिस जांच में सामने आ जाएगा. लेकिन जिस तरह से प्राइवेट पार्ट पर हमला हुआ है और दर्द को हर कोई समझता है. मुख्यमंत्री ने खुद आगे बढ़कर इस मामले में डीजी हो साफ निर्देश दिए हैं कि अपराधी बचना नहीं चाहिए. पहले दिन से सरकार और पुलिस इस मामले में अपराधी पकड़ने का प्रयास कर रही है. जबकि भारतीय जनता पार्टी सीबीआई से जांच करवाने की मांग कर रही है जो खुद पूर्वाग्रह से ग्रसित है. सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी क्या करती है यह पूरे देश को पता है. अगर दरिंदों ने रेप किया है तो भी पुलिस जांच में आ जाएगा और कोई अपराधी बचेगा नहीं.

प्रियंका गांधी की पारिवारिक यात्रा में प्रदर्शन करना गलत

जिस दिन यह घटना हुई उसी दिन प्रियंका गांधी अपना जन्मदिन मनाने राजस्थान के सवाई माधोपुर परिवार के साथ निजी यात्रा पर आई हुई थीं. जैसे ही यह मामला सामने आया भाजपा की ओर से प्रियंका गांधी का घेराव करने का प्रयास किया गया. इस मामले में बोलते हुए मंत्री प्रताप सिंह ने कहा प्रियंका गांधी अपने निजी यात्रा पर राजस्थान आई हुई थीं. अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या फिर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने परिवार के साथ निजी यात्रा पर राजस्थान पहुंचे और कांग्रेस के लोग उनका विरोध करने पहुंच जाएं तो क्या यह सही परंपरा होगी?. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार से बात की है और घटना सबके सामने है. सरकार और कांग्रेस का प्रयास है कि दरिंदे बचने नहीं चाहिए और उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.

RLP विधायक ने लीपापोती का लगाया आरोप

आरएलपी विधायक हनुमान बेनीवाल भी आज जेके लोन अस्पताल पहुंचे और बच्ची के परिजनों से मुलाकात की. बेनीवाल ने कहा कि यह घटना दिल्ली के निर्भया कांड की तरह है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पूरे मामले पर लीपापोती कर रही है. पहले बच्ची से दुष्कर्म करने की बात सामने आई लेकिन अब दुष्कर्म से इनकार किया जा रहा है. ऐसे में सरकार से मांग करते हुए आरएलपी विधायक ने कहा कि डीजीपी को अलवर में कैंप करना चाहिए.

वहीं, गहलोत सरकार के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी जेके लोन अस्पताल पहुंचे और बच्ची के परिजनों से मुलाकात की खाचरियावास ने कहा कि सरकार पूरे मामले की जांच करवा रही है और जो भी आरोपी होगा उसे पाताल से भी निकाल कर लाया जाएगा और सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. दुष्कर्म को लेकर खाचरियावास ने कहा कि चिकित्सकों की ओर से मेडिकल रिपोर्ट में जो भी तथ्य पेश किए जाएंगे उसी के आधार पर किसी तरह का बयान दिया जा सकता है.

Last Updated : Jan 15, 2022, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details