राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Khachariyawas With School Girls : मंत्री खाचरियावास ने बालिकाओं की साइकिल में भरी हवा, बालिकाओं को दिए मोबाइल नंबर और बोले... - Cycle Distribution in Jaipur

बनीपार्क स्थित महारानी स्कूल में बालिकाओं को साइकिल वितरण के दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का एक अलग रूप देखने को मिला. स्कूल में मंत्री खाचरियावास ने बालिकाओं को साइकिल वितरित की. खाचरियावास ने देखा कि कुछ बालिकाओं की साइकिल में हवा नहीं है तो उन्होंने खुद पंप मंगवा कर (Khachariyawas Filled Air in Cycle) उनकी साइकिल में हवा भरी.

Khachariyawas With School Girls
मंत्री खाचरियावास ने बालिकाओं की साइकिल में भरी हवा

By

Published : Jan 21, 2022, 9:36 PM IST

जयपुर. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को जयपुर के महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनीपार्क में 124 साइकिल (Cycle Distribution in Jaipur) बालिकाओं को वितरित की. इस अवसर पर मंत्री खाचरियावास ने महारानी स्कूल मे बच्चियों के नए शौचालय, पानी के लिए अपने विधायक कोष से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की. खाचरियावास ने कहा कि आने वाले समय में गहलोत सरकार की योजना के तहत महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनीपार्क को कॉलेज में क्रमोन्नत करने के लिए मुख्यमंत्री से मांग की जाएगी.

उनका कहना था कि मुख्यमंत्री ने फैसला लिया है कि जहां भी 500 से ज्यादा बच्चियां स्कूल में होंगी, ऐसे स्कूल को कॉलेज में तब्दील कर दिया जाएगा. खाचरियावास ने स्कूल में बच्चियों को अपने (Khachariyawas With School Girls) मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि मेरे मोबाइल नंबर सभी बच्चियां अपने पास सेव करें. उन्होंने बच्चियों से कहा कि उन्हें कभी भी कोई भी परेशानी हो या कोई भी परेशान करें तो इस नंबर पर उन्हें फोन करके सूचित करें. बच्चियों ने तुरंत मंत्री खाचरियावास के नंबर सेव किए.

पढ़ें :मेयर पर भड़के खाचरियावास..कहा- कांग्रेस की शक्ल पर मिला है निर्दलीय पार्षदों का समर्थन

पढ़ें :उम्मीदों पर खरा उतरना और जुबान के लिए जान दे देना मेरी आदत : प्रताप सिंह खाचरियावास

स्कूल में अध्ययनरत बच्चियों को कभी भी पढ़ाई किताब या अन्य किसी भी तरह की कोई भी परेशानी आएगी तो उसे दूर करना मेरी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनीपार्क जयपुर का सबसे पुराना स्कूल रहा है, जिसे लगभग 60 वर्ष पूरे हो चुके हैं. इसका क्षेत्रफल भी अभी बहुत बड़ा खाली पड़ा हुआ है, जिसमें स्कूल का विकास और विस्तार किया जाना संभव है. खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा बच्चियों और प्रदेश की सवा करोड़ महिलाओं के लिए उड़ान योजना के तहत सेनेटरी नैपकिन निशुल्क देना शुरू किया है, इसका लाभ सभी स्कूल-कॉलेजों में मिलना चाहिए, यह जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होगी.

उन्होंने कहा कि स्कूल को आगामी बजट में मॉडल स्कूल (Budget for School Construction in Rajasthan) बनाया जाएगा तथा शीघ्र ही इसका विकास और विस्तार राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा. साइकिल वितरण के बाद मंत्री खाचरियावास ने देखा कि बच्चियों की कुछ साइकिलों के टायर में हवा नहीं थी तो उन्होंने बच्चियों की साइकिल में खुद हवा भर के स्कूल प्रशासन को हिदायत दी कि भविष्य में जब भी बच्चियों को साइकिल वितरित की जाए उनको पूरी तरह से दुरुस्त हालात में ही दिया जाए. इस दौरान बच्चियों के चेहरे पर खुशी थी. बच्चियों ने खाचरियावास के साथ फोटो खिंचवाकर खुशी जाहिर की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details