राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Khachariyawas Big Allegation: रामनवमी पर भाजपा बड़ा दंगा कराना चाहती थी- खाचरियावास

राजस्थान कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर दंगा कराने का षड़यंत्र रचने (Khachariyawas accuses BJP of conspiring riots) का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हमें लगा था कि भाजपा चुनाव के 6 महीने पहले दंगे करवाने की साजिश करेगी, लेकिन 2 साल पहले ही शुरू कर दिया. यह भी कहा कि धारा 144 राम की यात्रा रोकने के लिए नहीं, दंगा फैलाने वाले भाजपा के शरारती तत्वों के लगाई थी.

Khachariyawas accuses BJP of conspiring riots
खाचरियावास का बड़ा बयान

By

Published : Apr 11, 2022, 6:29 PM IST

जयपुर. राजस्थान के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर दंगे फैलाने का षड्यंत्र रचने का आरोप (Khachariyawas accuses BJP of conspiring riots) लगाया है. खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के दो-तीन नेता मिलकर पूरे प्रदेश में माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. महंगाई जैसे मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए भाजपा यह शॉर्टकट लेकर आई है. ये पूरे प्रदेश में रामनवमी पर दंगा करवाना चाहते थे लेकिन राम की कृपा और राजस्थान सरकार की सावधानी से यह टल गया.

खाचरियावास ने कहा (Khachariyavas statement on section 144 in cities) कि कई जिलों में धारा 144 भगवान राम की यात्रा रोकने के लिए नहीं बल्कि भाजपा के दंगा फैलाने वाले शरारती तत्वों को रोकने के लिए लगाई गई जिसका नतीजा रहा कि शांति और हर्ष के साथ तमाम जिलों में रामनवमी पर शोभा यात्राएं निकाली गईं. कहीं पर कोई अप्रिय घटना सुनने में नहीं आई और लोगों ने श्रद्धा के साथ भगवान के दर्शन किए.

खाचरियावास का बड़ा बयान

पढ़ें.करौली हिंसा मामले में भाजपा का बयान, पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

पढ़ें. धारा 144 लगाने का मामला: बीजेपी नेता अरुण चतुर्वेदी बोले- एक वर्ग को खुश करने में लगी है कांग्रेस सरकार...पूनिया ने कहा- कांग्रेस की जमीन खिसक चुकी

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा यह आरोप लगा रही है कि कांग्रेस ने धारा 144 लगाकर भगवान राम की यात्रा को रोका, लेकिन पूरे राजस्थान में यात्राएं निकाली गई हैं. धारा 144 केवल भाजपा के दंगा फैलाने वाले शरारती तत्वों और हिस्ट्रीशीटरों को रोकने के लिए लगाई गई थी. यही कारण था कि दंगा फैलाने की साजिश करने वाले अपने बिलों में घुस गए और जनता ने राम जी के जयकारे के साथ पूरे प्रदेश में यात्राएं निकालीं.

पढ़ें.Karauli violence case: धरने पर बैठे किरोड़ीलाल मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 घंटे बाद छोड़ा

पढ़ें.BJP Big Allegations : करौली हिंसा मामले में भाजपा ने दिया राज्यपाल को ज्ञापन, हिंदुओं के पलायन सहित लगाए ये आरोप...

भाजपा कर रही थी दंगा कराने का षड्यंत्र
उन्होंने कहा कि भाजपा रामनवमी के दिन बड़ा दंगा कराने का षड़यंत्र (Khachariyawas accuses BJP of conspiring riots) कर रही थी. उन्होंने जयपुर में भी इसकी तैयारी की थी, लेकिन लोग सावधान हो गए और उन्होंने ऐसे लोगों को यात्रा में शामिल ही नहीं होने दिया. प्रताप सिंह ने कहा कि प्रशासन जैसे ही सख्त हुआ रामनवमी को राम की कृपा से पूरे राजस्थान में शांति के साथ शोभायात्रा निकली और कहीं भी दंगा नहीं हुआ.

पढ़ें.करौली हिंसा मामला: जिस राजाराम की तलाश कर रही पुलिस, उससे कांग्रेस कमेटी के सदस्य रफीक खान ने की फोन पर बात

पढ़ें.करौली हिंसा मामलाः 9वें दिन कर्फ्यू जारी, चार घंटे ढील से राहत...मंत्री रमेश मीणा ने दोनों समुदाय के लोगों संग बैठक कर की शांति की अपील

करौली में कोई पलायन नहीं
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जैसे-जैसे करौली में हालात सामान्य हो रहे हैं. भाजपा नेताओं के सीने पर सांप लोटने लगे हैं. वे परेशान हैं कि करौली में हालात सामान्य क्यों हो रहे हैं. आज भाजपा गवर्नर के यहां भी इसीलिए ज्ञापन देने गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल यह चाहती है कि अखबारों में उनकी खबरें छप जाएं और वह जो माहौल बिगाड़ना चाहती है उसमें कामयाब हो जाए. प्रताप सिंह ने कहा कि करौली की घटना हो या राजस्थान में कहीं भी घटना हो प्रदेश सरकार किसी भी दंगाई को नहीं छोड़ेगी, चाहे वह किसी धर्म या पार्टी का क्यों न हो. उन्होंने कहा कि करौली में कोई पलायन नहीं हो रहा है, भाजपा केवल मनगढ़ंत आरोप लगा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details