जयपुर.प्रदेश के सबसे बड़े बस अड्डे सिंधी कैंप बस स्टैंड के सामने चल रही प्राइवेट बसों पर कई बार सियासत की जा चुकी है. ऐसे में सिंधी कैंप बस स्टैंड के सामने चल रही प्राइवेट बसों को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बड़ा बयान दिया है. खाचरियावास ने कहा कि सरकार रोडवेज के अधिकारियों के साथ मिलकर शहर के बाहर 4 बस स्टैंड भी बनाएगा. जिसके चलते शहर के अंदर से ट्रैफिक में भी कमी मिलेगी और आमजन को काफी राहत भी मिलेगी.
सिंधी कैंप मामले को लेकर खाचरियावास गंभीर साथ ही खाचरियावास ने कहा कि जयपुर आने वाले लोगों को और जयपुर से बाहर जाने वाले लोगों को सिंधी कैंप और नारायण सिंह सर्किल से बस पकड़ना काफी आसान होता है. ऐसे में यहां से अचानक बसों को बंद कर दिया जाएगा तो यात्रियों को काफी परेशानी भी होगी.
यह भी पढ़ें- मंत्री शांति धारीवाल और पुलिस कमिश्नर सार्वजनिक रूप से मांगे माफी : कालीचरण सराफ
खाचरियावास ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि सरकार रोडवेज के अधिकारियों के साथ बैठकर शहर के बाहर 4 नए बस स्टैंड बनाने का प्रारूप भी ला रही है. ऐसे में जल्द से जल्द बस स्टैंडों को बनाकर वहां पर प्राइवेट बसों का ठहराव किया जाएगा, जिससे शहर के अंदर लगने वाले जाम की स्थिति भी खत्म होगी. वहीं खाचरियावास ने कहा कि पुलिस के आला अधिकारी मिलकर कई नियम तो बना देते हैं, लेकिन उनको पूरा करने में काफी मशक्कत होती है.
सिंधी कैंप बस स्टैंड पर बना नया भवन जल्द होगा शुरू
सिंधी कैंप बस स्टैंड पर बने नए भवन के लोकार्पण को लेकर परिवहन मंत्री खाचरियावास ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को लाकर इस भवन का लोकार्पण कराया जाएगा. हालांकि पिछले 3 महीने पहले ही इस भवन का कार्य पूरा हो गया है, लेकिन भवन पर सियासत के चलते इसका लोकार्पण भी नहीं कराया गया है. जिसके चलते आमजन को काफी परेशानी भी उठानी पड़ती है.