जयपुर.भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से जयपुर में शुरू हुई है. बैठक की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए परिवारवाद के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के साथ इशारों में पार्टी पर देश को बांटने का आरोप भी लगाया था. पीएम मोदी के आरोपों पर पलटवार (khachariyavas counter attack on pm modi speech) करते हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पीएम के संबोधन में लोग महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा सुनना चाहते थे. देश में आए दिन गैस और पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. खाने-पीने की चीजें महंगी हो रहीं हैं, लोग परेशान हैं और बेरोजगारी बढ़ रही है.
ऐसे में आम आदमी प्रधानमंत्री से इन्हीं मुद्दों पर विचार सुनना चाहते थे, लेकिन पीएम मोदी ने मुख्य मुद्दों को डायवर्ट करते हुए कांग्रेस को टारगेट किया और परिवारवाद की बात करने लगे. उन्होंने कहा कि चाहे भाजपा हो या कांग्रेस राज धर्म निभाना हर किसी की जिम्मेदारी है. राजस्थान में तो सरकार राजधर्म का पालन करते हुए लोगों को राहत दे रही है लेकिन प्रधानमंत्री का आज का संबोधन केवल पॉलिटिकल भाषण होकर रह गया. यह भाषण आम लोगों के लिए नहीं था.