जयपुर. यूपी सरकार शुक्रवार को कोटा से उत्तर प्रदेश के उन छात्रों को अपनी बसों में वापस लेकर जाएगी जो कोटा में पढ़ाई कर रहे हैं. राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस मामले में कहा, कि राजस्थान सरकार देश में पहली सरकार थी जिसने प्रवासियों को अपनी बसों में बैठाकर बॉर्डर पार करवाया. लेकिन उस समय केंद्र सरकार ने हमें ऐसा करने से रोक दिया.
उन्होंने कहा अब यूपी सरकार अपनी बसें भेजकर स्टूडेंट ले जा रही है तो यह अच्छी बात है. राजस्थान सरकार तो खुद चाहती है कि भारत सरकार परमिशन दें ताकि हमारे राजस्थान के लोग जहां भी फंसे हुए हैं वहां से उन्हें हमारी बसें भेजकर ही क्यों न लाना पड़े पर हम लाएगें. राजस्थान सरकार को केवल भारत सरकार की परमिशन का इंतजार है. वहीं, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि संभव है कि 20 अप्रैल से लॉकडाउन में जो रिलैक्सेशन होंगे उनमें प्रवासियों को लाने और ले जाने की परमिशन भी मिल जाए. इससे सभी अपने घरों को पहुंच जाएंगे.