जयपुर.देश में किसान विरोधी बिल अगर वापस नहीं लिए गए तो इससे होने वाला विरोध प्रदर्शन देश में कोरोना के संक्रमण को बढ़ाएगा. इसकी जिम्मेदारी केंद्र में बैठी मोदी सरकार की होगी. यह कहना है प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का, जो हाल ही में खुद कोरोना से लड़ाई लड़ कर लौटे हैं.
खास बात यह है कि इससे पहले प्रताप सिंह खाचरियावास कांग्रेस के ही विरोध प्रदर्शन में दिखाई दिए थे. इसके बाद वह कोरोना संक्रमित हो गए थे. मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि देश के अन्नदाता किसान पर हमला हुआ है. इससे पहले रेल का निजीकरण किया गया, बीएसएनल का भट्ठा बैठा दिया गया और तो और एयरपोर्ट को निजी हाथों में दिया गया. लेकिन केंद्र सरकार को यह पता होना चाहिए कि जब-जब जिस सरकार ने किसानों पर हमला किया है, उस सरकार को जाना पड़ा है. इस बिल पर आर-पार की लड़ाई होगी. मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, विद्यार्थी और किसान सब एक होकर लड़ाई लड़ेंगे.
पढ़ें-नए कृषि कानून लाकर लोकतंत्र का गला घोंटा गया : डोटासरा