राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दिल्ली रवाना - Kerala Governor in Jaipur

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान आए हुए थे. जिसके बाद सोमवार को वे इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे. इस दौरान उन्होंने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कहा कि हमारे देश में कहा जाता है कि जहां नारी की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं.

Kerala Governor Arif Mohammad Khan leaves for Delhi, Kerala Governor Arif Mohammad Khan in Jaipur, Kerala Governor in Jaipur, Kerala Governor Arif Mohammad Khan
केरल के राज्यपाल दिल्ली के लिए हुए रवाना

By

Published : Dec 9, 2019, 12:48 PM IST

जयपुर. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एक दिवसीय दौरे के लिए राजस्थान प्रवास पर आए हुए थे. जिसके बाद आज आरिफ मोहम्मद खान इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली रवाना होने से पहले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कहा कि इस समय महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करना लॉ एनफोरसमेंट एजेंसी और प्रशासनिक व्यवस्था की जिम्मेदारी है. लेकिन यह मुद्दा इससे भी कहीं बड़ा है और इसके लिए मानसिकता में बदलाव लाने की जरूरत है.

केरल के राज्यपाल दिल्ली के लिए हुए रवाना

उन्होंने कहा कि इस समय देश में सबसे बड़ी जरूरत महिलाओं के सम्मान की है. उन्होंने कहा कि सूचना के इस युग में आज पुरुष प्रधानता कहीं नहीं रही है. इस समय सभी क्षेत्रों में महिलाएं आगे आ चुकी है और हमारे देश में तो कहा जाता है कि जहां नारियों की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं. इसलिए नारी सम्मान को बढ़ावा देने के प्रयास करने चाहिए.

यह भी पढ़ें : लोकसभा में आज पेश किया जाएगा नागरिकता (संशोधन) विधेयक

साथ ही उनका कहना रहा कि मानसिकता में बदलाव के लिए जनचेतना जरूरी है. जिसके लिए आम लोगों के साथ ही उन्होंने मीडिया की भूमिका को भी बड़ा बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details