राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बागी विधायकों के मुद्दों को हल करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का होगा गठन: केसी वेणुगोपाल - kc venugopal statement

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को राहुल गांधी से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के सामने अपनी शिकायतों को रखा. जिसके बाद सोनिया गांधी ने एक तीन सदस्यीय समिति के गठन का फैसला लिया है, जो बागी विधायकों के मुद्दों को हल करेगी.

kc venugopal statement, sachin pilot meet rahul gandhi
बागी विधायकों को लेकर केसी वेणुगोपाल ने जारी किया बयान

By

Published : Aug 10, 2020, 8:20 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 8:27 PM IST

जयपुर.सचिन पायलट ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ सोमवार को मुलाकात की है. इस दौरान सचिन पायलट ने राहुल गांधी से विस्तार में अपनी शिकायतों को व्यक्त किया. साथ ही राहुल गांधी के साथ पायलट की स्पष्ट, खुली और निर्णायक चर्चा हुई. सचिन पायलट ने खुद को कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस सरकार के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध बताया है.

केसी वेणुगोपाल ने जारी किया बयान

पढ़ें-राहुल और प्रियंका से मिले सचिन पायलट, बात बनने की उम्मीद

इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फैसला किया है कि AICC सचिन पायलट और बागी विधायकों की ओर से उठाए गए मुद्दों को हल करने के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा और उसके बाद एक उचित प्रस्ताव पर पहुंचा जाएगा.

Last Updated : Aug 10, 2020, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details