जयपुर.राजस्थान से कांग्रेस की ओर से राज्यसभा के लिए शुक्रवार को संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने नामांकन दाखिल कर दिया. उनके नामांकन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत दस प्रस्तावकों ने हस्ताक्षर किए हैं. नामांकन दाखिल करने के बाद बाहर निकले केसी वेणुगोपाल ने ईटीवी भारत से करते हुए कहा कि वो राजस्थान के लोगों को प्राथमिकता देंगे और उनसे जुड़े मुद्दों को उठाएंगे.
केसी वेणुगोपाल ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, कहा- राजस्थान के लोगों के लिए करेंगे काम
कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को राज्यसभा के लिए दाखिल नामांकन किया. नामांकन दाखिल करने के बाद बाहर निकले केसी वेणुगोपाल ने ईटीवी भारत से करते हुए कहा कि वो राजस्थान के लोगों के लिए काम करेंगे.
नामांकन दाखिल करने के बाद केसी वेणुगोपाल की ईटीवी से बातचीत
वहीं, भाजपा की ओर से उम्मीदवार उतारने और क्रॉस वोटिंग की संभावना के सवाल पर उन्होंने केवल मुस्कुराते हुए कहा कि आगे देखते हैं. वहीं, मध्यप्रदेश के सवाल को उन्होंने पूरी तरीके से टाल दिया.