जयपुर. राजस्थान से राज्यसभा के लिए कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और राजस्थान कांग्रेस के महामंत्री नीरज डांगी अपना नामांकन दाखिल करने के लिए शुक्रवार को विधानसभा में पहुंचे. दोनों प्रत्याशी अलग-अलग समय विधानसभा पहुंचे.
केसी वेणुगोपाल के साथ राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे एक ही गाड़ी में बैठकर आए, तो वहीं नीरज डांगी कुछ देर बाद में वहां पहुंचे. दोनों प्रत्याशी सीधे मुख्यमंत्री के विधानसभा स्थित कार्यालय में पहुंचे. दोनों प्रत्याशियों के चार-चार नामांकन हैं, हर नामांकन पर 10 प्रस्तावकों के हस्ताक्षर हैं.