राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नामांकन के लिए विधानसभा पहुंचे केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी का CM गहलोत ने किया स्वागत - जयपुर न्यूज

राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से प्रत्याशी केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी नामांकन दाखिल करने के लिए शुक्रवार को विधानसभा पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने दोनों का स्वागत किया.

राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों का नामांकन, Nomination of Congress candidates for Rajya Sabha election
सीएम गहलोत के साथ केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी

By

Published : Mar 13, 2020, 1:23 PM IST

जयपुर. राजस्थान से राज्यसभा के लिए कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और राजस्थान कांग्रेस के महामंत्री नीरज डांगी अपना नामांकन दाखिल करने के लिए शुक्रवार को विधानसभा में पहुंचे. दोनों प्रत्याशी अलग-अलग समय विधानसभा पहुंचे.

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन करने विधानसभा पहुंचे कांग्रेस के प्रत्याशी

केसी वेणुगोपाल के साथ राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे एक ही गाड़ी में बैठकर आए, तो वहीं नीरज डांगी कुछ देर बाद में वहां पहुंचे. दोनों प्रत्याशी सीधे मुख्यमंत्री के विधानसभा स्थित कार्यालय में पहुंचे. दोनों प्रत्याशियों के चार-चार नामांकन हैं, हर नामांकन पर 10 प्रस्तावकों के हस्ताक्षर हैं.

पढ़ें-पार्टी बदलते ही ज्योतिरादित्य के खिलाफ शुरू हुई भूमि घोटाले की जांच

राजस्थान में दो सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं. वहीं, बीजेपी ने एक प्रत्याशी को राज्यसभा के लिए टिकट दिया है. सीएम गहलोत और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने पूरी तैयारी कर ली है, जिससे किसी तरह की क्रॉस वोटिंग ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details