जयपुर. ग्रेटर नगर निगम में कर निर्धारक मोनिका सोनी को कार्मिक उपायुक्त के पद से हटा दिया गया है. मोनिका सोनी को हटाने के बाद एक बार फिर कविता चौधरी को कार्मिक उपायुक्त लगाया गया है.
स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी आदेश में मोनिका सोनी को सफाई कर्मचारी संवर्ग में उपायुक्त जांच लगाया गया है. कुछ दिन पहले ही मोनिका को कार्मिक उपायुक्त का जिम्मा मिला था. जिसका विरोध हो रहा था.
जानकारी में सामने आया कि शहरी सरकार में प्रशासनिक पदों पर नियम विरुद्ध नियुक्तियां हो रही है. जिसका दबी आवाज में विरोध भी हो रहा है. हाल ही में जयपुर ग्रेटर नगर निगम में कर निर्धारक मोनिका सोनी को कार्मिक शाखा का उपायुक्त बना दिया गया था. डीएलबी की ओर से ये आदेश जारी किए गए थे. हालांकि, एक बार फिर इसमें बदलाव करते हुए उपायुक्त कच्ची बस्ती का काम देख रही कविता चौधरी को दोबारा कार्मिक उपायुक्त का चार्ज सौंपा गया है.