जयपुर.रिश्वत में अस्मत मांगने के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में चले रहे आरोपी बर्खास्त आरपीएस कैलाश बोहरा को लेकर कार्मिक विभाग की ओर से हाईकोर्ट में कैवियट पेश की गई है.
कैवियट दायर होने के बाद अगर अब बोहरा की ओर से अपने बर्खास्तगी आदेश को चुनौती दी जाती है तो हाईकोर्ट राज्य सरकार का पक्ष सुनकर अंतरिम आदेश पारित करेगी.